BSF में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर हुई 291
कोरोना वायरस का आतंक सीमा सुरक्षा बलों के बीच भी तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए है.इसके साथ ही गुरूवार को 13 बीएसएफ अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.इनमें 10 अधिकारी त्रिपुरा से और 3 अधिकारी दिल्ली से है.वहीं बीएसएफ में कोरोना से संक्रमित जवानों का आंकड़ा 291 हो गया है.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का आतंक सीमा सुरक्षा बलों के बीच भी तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए है.इसके साथ ही गुरूवार को 13 बीएसएफ अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.इनमें 10 अधिकारी त्रिपुरा से और 3 अधिकारी दिल्ली से है.वहीं बीएसएफ में कोरोना से संक्रमित जवानों का आंकड़ा 291 हो गया है.
Border Security Force (BSF) has reported 11 new #COVID19 positive cases in the last 24 hours. Since yesterday, 13 (Tripura-10, Delhi -03) BSF personnel have been discharged from hospital after testing negative for the virus: BSF pic.twitter.com/8v3VSZLWu1
— ANI (@ANI) May 15, 2020
बता दें, भारतीय सुरक्षाबलों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है.इससे पहले बुधवार को भी सीमा सुरक्षा बल के 13 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया गया था.बुधवार को संक्रमित पाए गए 13 जवानों में से 11 दिल्ली के हैं और एक-एक कोलकाता और त्रिपुरा के हैं.वहीं शुक्रवार को भी पिछले 24 घंटे में 11 नए मामले सामने आए है.सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और इनके संपर्क में आने वाले जवानों को क्वारंटाइन में रखा गया है.बीएसएफ के 291 जवान अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है.
सीआरपीएफ भी निशाने परकोरोना के वार से सीआरपीएफ के जवान भी नहीं बच सके है. बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 3 जवानों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए है.इसके साथ ही देश में सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 247 हो गयी है.जिसमें 4 जवान इलाज के बाद ठीक हो चुके है.वहीं, 1 जवान की कोरोना से मौत हो चुकी है.वहीं बीएसएफ की 86वीं बटालियन के 24 जवान कोरोना संक्रमित आए थे. अब तक पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 350 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
उधर दिल्ली पुलिस में भी कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है.बुधवार को सुबह तक दिल्ली पुलिस में कोरोना वायरस के कुल 143 मामले आ चुके है.इन कुल केसों में 115 एक्टिव केस है. जिसमें मंगलवार को कोरोना की चपेट में आए एक आईपीएस अफसर भी शामिल हैं.