Covid-19: सभी दल मिलकर दिल्ली में कोरोना से लड़ेंगे, शाह ने सर्वदलीय बैठक में कही यह बात

नयी दिल्ली : दिल्ली में कोरोनावायरस संकट से निबटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक की. शाह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भूलकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाना चाहिए. भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2020 5:56 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली में कोरोनावायरस संकट से निबटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक की. शाह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भूलकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाना चाहिए. भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.

शाह ने चारों दलों से अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार के कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू करवाने में मदद करने की अपील करने को कहा. शाह ने कहा कि इन कदमों से जनता का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में जल्द सुधार होगा.

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भुला देने चाहिए और दिल्ली के लोगों के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘हमें नये उपाय अपनाकर दिल्ली में कोविड-19 की जांच बढ़ानी है.’ दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर यह बैठक की गयी.

Also Read: दिल्‍ली में कोरोना ने बढ़ायी चिंता, शाह ने की केजरीवाल और LG के साथ हाईलेवल मीटिंग, दोगुनी होगी COVID-19 जांच

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में नेताओं को अवगत कराया और मुद्दे पर उनके विचार जाने. दिल्ली में 41,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1,300 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल का किया दौरा

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें अस्तताल में उपचाररत मरीजों, वहां हुई मरीजों की मौत और दिल्ली के बाहर के भर्ती मरीजों समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version