26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले 1000 के पार, मृतक संख्या हुई 38

गुजरात में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 1000 के पार हो गई. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 38 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 12 घंटे में आए नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1021 हो गई है.

अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 1000 के पार हो गई. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 38 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 12 घंटे में आए नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1021 हो गई है.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि वडोदरा एवं अहमदाबाद में पिछले 12 घंटों में दो और लोगों की मौत हुई. उन्होंने बताया कि 31 वर्षीय पुरुष की मौत वडोदरा और 55 वर्षीय पुरुष की मौत अहमदाबाद में उपचार के दौरान हुई.

जयंती ने बताया कि पिछले 12 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित एक अन्य व्यक्ति उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गया और इसके साथ ही राज्य में अब तक 74 लोगों को इलाज के बाद अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई है. रवि ने बताया कि पिछले 12 घंटे में सामने आए 92 नए मामलों में से सर्वाधिक मामले अहमदाबाद में सामने आए हैं.

अहमदाबाद में 45, सूरत में 14, वडोदरा में नौ, भरूच में आठ और नर्मदा में पांच मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाटोद (तीन), पंचमहाल (दो) और आणंद (एक), छोटा उदयपुर (एक), दाहोद (एक), खेड़ा (एक) और महीसागर (एक) में मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 1,021 मामलों में से अहमदाबाद के 590, वडोदरा के 137, सूरत के 102, राजकोट के 28 और भावनगर के 26 मामले हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें