Covid-19: कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों संग आज बैठक करेगी केंद्र सरकार, ‘दिल्ली मॉडल’ पर होगा जोर
नयी दिल्ली : देशभर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के बीच केंद्र सरकार 27 जुलाई दिन रविवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में कोविड-19 संकट से निबटने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही चर्चा है कि बैठक में केंद्र की ओर से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने यहां 'दिल्ली मॉडल' अपनाने का सुझाव भी दिया जा सकता है.
नयी दिल्ली : देशभर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के बीच केंद्र सरकार 27 जुलाई दिन रविवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में कोविड-19 संकट से निबटने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही चर्चा है कि बैठक में केंद्र की ओर से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने यहां ‘दिल्ली मॉडल’ अपनाने का सुझाव भी दिया जा सकता है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पूर्व दिल्ली मॉडल की सराहना करते हुए उसे कोरोना से निबटने में कारगर बताया था. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला करेंगे. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने नाम नहीं छपने की शर्त पर कहा कि इस उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली में कोरोना के खिलाफ उठाये गये कदमों को अपनाने के लिए अन्य राज्यों के लिए भी प्लानिंग की जायेगी.
बैठक में आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव केंद्र के वरीय अधिकारियों के समक्ष दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए किये गये प्रयासों पर चर्चा करेंगे. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल भी मौजूद रहेंगे.
Also Read: Covid-19: भीख मांगकर जुटाए पैसों से कर रहे कोरोना पीड़ितों की मदद, पेश की मिशाल
एक अखबार को दिये इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था कि ‘दिल्ली मॉडल’ परीक्षण, होम आइसोलेशन, पारदर्शी डेटा, अस्पतालों में बेड और प्लाज्मा थेरेपी पर आधारित है. इसके लिए सरकार ने टीम वर्क, महत्वपूर्ण सुझावों और सरकार का मजबूत होने वाले फार्मूले पर काम किया. इससे ही दिल्ली के बिगड़ते हालात पर काबू पाया गया.
रविवार को देश में कोविड-19 के मामले 13,85,522 पर पहुंच गये और ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 8,85,576 हो गयी. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 36,145 लोग ठीक हो चुके हैं. एक दिन में इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की यह संख्या सर्वाधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 63.92 फीसदी हो गयी है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.