Covid 19: भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केस 8000 के करीब, पूरे देश में की जाएगी मॉक ड्रिल

भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. सामने आयी जानकारी की माने तो देश में कोरोना के एक्टिव मामले 8,000 के करीब पहुंच चुके हैं. ताजा रिपोर्ट्स की माने तो बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,249 नये मामले सामने आये हैं.

By Vyshnav Chandran | March 24, 2023 12:36 PM
an image

Covid 19 Update: भारत में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. यहां एक्टिव मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा एक एडवाइजरी भी जारी की गयी है. ताजा रिपोर्ट्स की माने तो देश में कोरोना के एक्टिव मामले 7,927 पर पहुंच चुके हैं. बीते 24 घंटों के दौरान भारत में 1,249 नए मरीजों की पुष्टि की गयी है. और इन्हीं के साथ देश में कोरोना से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 4,47,00,667 हो गई है.

कर्नाटक और गुजरात में मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8 बजे तक के लिए जारी किये गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक और गुजरात में कोरोना संक्रमण से 1-1 मरीजों की मौत हो गयी है. इन मौतों के बाद देश में कोरोना से मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,318 पर पहुंच चुकी है. जानकारी के लिए बता दें भारत में इस समय दैनिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.14 है. अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 7,927 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल संक्रमित मरीजों का 0.02 प्रतिशत है.

Also Read: क्या Covid की तरह खतरनाक हो जाएगा H3N2 इन्फ्लूएंजा? देश के दो राज्यों से मिली मौत की खबर!
XBB 1.16 वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना के XBB 1.16 ने भी काफी तेजी से पैर पसारे हैं. इस वैरिएंट के 344 नये मामले सामने आये हैं. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के पीछे इस वैरिएंट को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए और कोविड संबंधी तैयारियों को परखने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जाने वाला है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषन ने दी.

पहले भी हुई थी मॉक ड्रिल

राजेश भूषण ने इस मॉक ड्रिल के बारे में बात करते हुए बताया कि- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड से जुडी तैयारियों को परखने के लिए 27 दिसंबर को देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. इस मॉक ड्रिल में 22 हजार सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों ने हिस्सा लिया था. इस मॉक ड्रिल को लेकर सभी राज्यों से बात की जाएगी और इसके लिए एक तिथि तय की जाएगी.

Exit mobile version