15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: एक दिन में 10,386 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, भारत में रिकवरी रेट 53.79 फीसदी

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की रफ्तार भारत में बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में 10,386 कोरोना के मरीज ठीक हुए है. भारत में रिकवरी रेट 53.79 फीसदी है. देश में अब तक 2,04,710 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,586 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की रफ्तार भारत में बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में 10,386 कोरोना के मरीज ठीक हुए है. भारत में रिकवरी रेट 53.79 फीसदी है. देश में अब तक 2,04,710 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,586 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की बात करें तो एक ओर जहां 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं, वहीं 336 मौतें हुई हैं. नये आंकड़ों के साथ देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,80,532 हो गयी है, जिनमें 1,63,248 सक्रिय मामले हैं. 2,04,711 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 12,573 मौतें शामिल हैं.

भारत में लगातार आठवें दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. देश में एक से 19 जून के बीच 1,89,997 मामले सामने सामने आये हैं, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश उन शीर्ष राज्यों में शामिल हैं, जहां मामले तेजी से बढ़े हैं. आईसीएमआर के अनुसार 18 जून तक 64,26,627 लोगों की जांच की गयी है. इनमें से बृहस्पतिवार को एक दिन में सबसे अधिक 1,76,959 लोगों की जांच की गयी.

आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक जिन 336 लोगों की जान गयी, उनमें से सबसे अधिक 100 लोग महाराष्ट्र के और उसके बाद दिल्ली के 65, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 31, उत्तर प्रदेश के 30, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के 12-12, राजस्थान के 10, जम्मू-कश्मीर के छह, पंजाब के पांच, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चार-चार, तेलंगाना के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और असम, झारखंड तथा केरल के एक-एक व्यक्ति शामिल है.

सबसे ज्यादा संक्रमण के मामलों में भारत चौथे नंबर पर

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. अमेरिका की जान्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में भारत आठवें नंबर पर है. आंकड़ों के अनुसार जान गंवाने वाले 12,573 लोगों में से सबसे अधिक 5,751 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद दिल्ली में 1969, गुजरात में 1591, तमिलनाडु में 625, पश्चिम बंगाल में 518, मध्य प्रदेश में 486, उत्तर प्रदेश में 465, राजस्थान में 323 और तेंलगाना में 195 लोगों की जान गयी है.

वहीं, हरियाणा में 134, कर्नाटक में 114, आंध्र प्रदेश में 92, पंजाब में 83, जम्मू-कश्मीर में 71, बिहार में 44, उत्तराखंड में 26, केरल में 21, ओडिशा तथा झारखंड में 11-11, छत्तीसगढ़ में 10, असम में नौ, हिमाचल प्रदेश में आठ, पुडुचेरी में 7, चंडीगढ़ में छह लोगों ने जान गंवाई. मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से कोई बीमारी थी.

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के सर्वाधिक 1,20,504 मामले महाराष्ट्र में हैं. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 52,334, दिल्ली में 49,979, गुजरात में 25,601, उत्तर प्रदेश में 15,181, राजस्थान में 13,857 पश्चिम बंगाल में 12,735 और मध्य प्रदेश में 11,426 मामले सामने आये हैं. हरियाणा में 9,218 , कर्नाटक में 7,944 , आंध्र प्रदेश में 7518 और बिहार में 7025 मामले हैं. तेलंगाना में 6027, जम्मू-कश्मीर में 5,555 , असम में 4,777 और ओडिशा में 4512 मामले सामने आये हैं.

पंजाब में 3,615, केरल में 2,794, उत्तराखंड में 2102, छत्तीसगढ़ में 1,946 और झारखंड में 1920 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. त्रिपुरा में 1155, गोवा में 705, लद्दाख में 687, मणिपुर में 606 और हिमाचल प्रदेश में 595 और चंडीगढ़ में 374 मामले हैं. पुडुचेरी में 271, नगालैंड में 193, मिजोरम में 130, अरुणाचल प्रदेश में 103, सिक्किम में 70 मामले हैं. दादरा एवं नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 58 मामले सामने आये हैं. मेघालय और अंडमान निकोबार में अब तक इस वायरस से संक्रमण के 44 मामले सामने आये हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें