Loading election data...

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग, मौत

covid 19 : कोविड-19 के एक संदिग्ध मरीज ने बुधवार को यहां सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

By Amitabh Kumar | March 19, 2020 8:02 AM

Coronavirus: कोविड-19 के एक संदिग्ध मरीज ने बुधवार को यहां सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि हवाईअड्डा अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके तुरंत बाद उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने इस व्यक्ति की आयु 35 वर्ष बतायी है जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसकी उम्र 23 वर्ष बतायी.

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डे के अधिकारियों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था और उसे पृथक वार्ड में रखा गया था. जांच के लिए उसके नमूने पहले ही ले लिए गए थे. सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति ने पृथक वार्ड को जबरन खोला और इमारत से छलांग लगा दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह व्यक्ति पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रह रहा था और बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचा. हवाईअड्डे पर पहुंचने पर उसने सिरदर्द की शिकायत की. मंत्रालय ने बताया कि उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां वह रात करीब नौ बजे पहुंचा. उसे जांच के लिए अस्पताल की सातवीं मंजिल पर ले जाया गया. जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला. मंत्रालय ने बयान में बताया कि इस बीच, इमारत से निकल रहे एक अन्य डॉक्टर ने रात सवा नौ बजे जमीन पर एक शव पड़ा देखा.

भारत का हाल

कोरोना वायरस की चपेट में आकर भारत में अबतक तीन लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं जबकि इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 151 पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्‍ट्र से सामने आये हैं.

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो लाख हुई

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को दो लाख के पार हो गयी. यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशियाई देशों की सरकारें इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. दुनियाभर में मृतकों की संख्या आठ हजार हो गयी है. यूरोप में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है, जहां इस बीमारी से अबतक कुल 3,437 लोग दम तोड़ चुके हैं. इनमें सबसे अधिक 2,503 मौतें इटली में हुईं. पूरे यूरोप में 79,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 31 मामले सामने आए, जिससे देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गयी. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला पांच मार्च को सामने आया था, जब इटली से लौटे एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

Next Article

Exit mobile version