विश्व स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गंभीर चेतावनी जारी की है जिसमें यह कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा वर्ष ज्यादा ही घातक और खतरनाक होने वाला है. इसके संकेत इस बात से भी मिलते हैं कि जापान ने ओलंपिक से कुछ हफ्ते पहले देश में इमरजेंसी को बढ़ाया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डाॅ टेड्रोस ने कहा, विश्व इस महामारी के दूसरे वर्ष में है और जो पहले की तुलना में कहीं अधिक घातक होने की राह पर है.
गौरतलब है कि जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने दो महीने बाद शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन को लेकर प्रतिबद्धता जतायी है और कहा है कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश के छह प्रांतो में लागू आपातकाल को नौ प्रांतो तक बढ़ा दिया गया है. टोक्यो सहित पहले के छह प्रांतों के अलावा आपातकाल अब उत्तरी द्वीप होक्कैदो, हिरोशिमा और ओकायामा में लागू होगा. जापान में यह आपातकाल 31 मई तक लागू रहेगा.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अबतक इस वायरस से 3,346,813 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान समय में सबसे बुरी स्थिति भारत की है जहां प्रतिदिन तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं और लगभग चार हजार की मौत हो रही है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में अबतक 260,000 से अधिक की मौत हो गयी है.
Posted By : Rajneesh Anand