बुजुर्ग ने कोविड-19 के डर से कर ली खुदकुशी, पेड़ से लटकता मिला शव, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

कोरोना वायरस का संक्रमण देश (coronavirus in india) में लगतार बढता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 10 हजार (covid 19 in india) के करीब नये मामले आये हैं. लगातार बढ रहे संक्रमण से लोग डर गये हैं. महाराष्ट्र के बीड जिले में 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने कोविड-19 के संक्रमण के डर से कथित तौर पर आत्महत्या (coronavirus,suicide) कर ली.

By Agency | June 5, 2020 2:14 PM

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगतार बढता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 10 हजार के करीब नये मामले आये हैं. लगातार बढ रहे संक्रमण से लोग डर गये हैं. महाराष्ट्र के बीड जिले में 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने कोविड-19 के संक्रमण के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना पटोदा के मंगेवाड़ी में हुई. एक राहगीर को आसाराम पोटे का शव उनके खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला.

उन्होंने बताया कि पुलिस को इस संबंध में तुरंत सूचना दी गयी और मृतक के रिश्तेदारों की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा गया. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि वह कोविड-19 संक्रमण के डर की वजह से यह कदम उठा रहे हैं और कोई भी उनकी मौत का जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

Also Read: 25 स्कूलों में एक शिक्षिका ने एक साथ नौकरी कर साल भर में कमाये एक करोड़ रुपये, AAP नेताओं ने कसा तंज, कहा…
कोविड-19: देश में 2,26,770 लोग संक्रमित, मृतकों की संख्या 6,348 हुई

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई. अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.” संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश के नागरिक भी शामिल हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

गुरुवार सुबह से अब तक 273 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 123 महाराष्ट्र से है. दिल्ली के 44, गुजरात के 33, उत्तर प्रदेश के 16, तमिलनाडु के 12, पश्चिम बंगाल के 10, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में छह-छह, कर्नाटक, बिहार और राजस्थान में चार-चार, आंध्र प्रदेश और केरल में तीन-तीन, उत्तराखंड में दो और जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,710 मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 1,155, दिल्ली में 650, मध्य प्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तर प्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्र प्रदेश में 71 मौतें हुई हैं.

Posted By: Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version