Loading election data...

कोविड-19: हिमाचल का पुलिस मुख्यालय सील, डीजीपी की रिपोर्ट में उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं आए नजर

हिमाचल प्रदेश के पुलिस मुख्यालय को मंगलवार को सील कर दिया गया और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू और 28 अन्य अधिकारी स्व क्वारेंटीन में चले गए हैं.

By Agency | June 10, 2020 8:16 AM

कोरोना वायरस संक्रमण के भय से हिमाचल प्रदेश के पुलिस मुख्यालय को मंगलवार को सील कर दिया गया और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू और 28 अन्य अधिकारी स्व क्वारेंटीन में चले गए हैं. गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने हाल ही में पुलिस प्रमुख से भेंट की थी और इस व्यक्ति की बाद में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीजीपी कुंडू और 27 अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के अनुसार उनमें संक्रमण नहीं सामने नहीं आया. एक नमूने की फिर जांच की जाएगी.

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने बताया कि यहां पुलिस मुख्यालय से इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (आईजीएमसी) में 29 नमूने भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि डीजीपी समेत 28 नमूनों की जांच करने पर पता चला कि उनमें संक्रमण नहीं हैं जबकि एक नमूना अनिर्णायक रहा जिसकी दोबारा जांच की जाने की जरुरत है.

पुलिस प्रवक्ता खुशाल शर्मा ने बताया कि एक जून को डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने पर एक व्यक्ति उन्हें बधाई देने और मिलने पुलिस मुख्यालय आया था. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि सोमवार को उक्त व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और मंगलवार को संक्रमण से दिल्ली में उसकी मौत हो गई.

प्रवक्ता ने बताया कि यह सूचना मिलते ही डीजीपी और संभवत: उस व्यक्ति के संपर्क में आए 28 अधिकारी तत्काल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं ही गृह पृथक-वास में चले गए. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय सील कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डीजीपी से मिलने के बाद वह व्यक्ति दिल्ली चला गया था.

उन्होंने कहा कि व्यक्ति जिस-जिस जगह पर गया था उसे सील करके संक्रमण मुक्त किया जा रहा है. पुलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला था या हिमाचल प्रदेश का. कल तक के स्वाथ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 421 नए मामले सामने आए थे. जिसमें 189 एक्टिव केस हैं. जबकि 227 लोग ठीक हो चुके हैं. हिमाचल के ऊना में 7 नए मामले सामने आए थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version