Covid-19: कोरोना संकट पर 15 जून को गृह मंत्री शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलायी

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार 15 जून 2020 को दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की सोमवार को बैठक बुलायी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है. यह बैठक गृह मंत्री के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2020 7:55 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार 15 जून 2020 को दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की सोमवार को बैठक बुलायी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है. यह बैठक गृह मंत्री के कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित की जायेगी.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह राजनीतिक दलों के साथ कोविड-19 से निबटने के उपायों पर चर्चा करेंगे. गृह मंत्री ने महामारी से निपटने के लिए रणनीति को मजबूत बनाने के वास्ते रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौरों और आयुक्तों के साथ दो उच्च-स्तरीय बैठकें की.

बैजल और केजरीवाल के साथ बैठक के बाद वायरस को फैलने से रोकने के लिए उपायों की घोषणा करते हुए शाह ने कहा कि शहर में अगले दो दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी की जायेगी और इसके बाद इसे तीन गुना किया जायेगा. गृह मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों में दिल्ली के निषिद्ध क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 की जांच शुरू की जायेगी.

Also Read: दिल्‍ली में कोरोना ने बढ़ायी चिंता, शाह ने की केजरीवाल और LG के साथ हाईलेवल मीटिंग, दोगुनी होगी COVID-19 जांच

शाह ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावित क्षेत्रों यानी हॉटस्पॉट्स में घर-घर जाकर व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी के मद्देनजर केंद्र दिल्ली को 500 रेलवे बोगियां भी उपलब्ध करायेगा.

शाह ने कहा कि नीति आयोग के एक सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए कम से कम दरों पर निजी अस्पतालों द्वारा 60 प्रतिशत बिस्तरों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके. यह समिति सोमवार तक अपनी रिपोर्ट भी सौंपेगी.

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगभग 39 हजार पर पहुंच गयी है और इस महामारी से 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गयी है. एक दिन में 311 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देशभर में मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गयी है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Next Article

Exit mobile version