-
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,689 नए मामले
-
रिकवरी रेट 97.39 फीसदी पर पहुंचा
-
बीते 24 घंटों में कोरोना से हुई 415 नई मौतें
Corona Virus in India, News Case: भारत में बीते 132 दिनों यानी करीब साढ़े तीन महीनों के बाद कोरोना वायरस के नए मामले 30 हजार से से कम आए हैं. वहीं, देश में एक दिन में कोरोना से हुई मौत में भी कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना से 415 नई मौते हुई हैं. वहीं, देश में रिकवरी रेट में इजाफा हो गया है. अभी देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 फीसद हो गया है .जबकि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73 फीसदी पर हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी नये आंकड़े के मुताविक, भारत में 29,689 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,40,951 हो गई है. वहीं, 415 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,21,382 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होकर 42,363 नए मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, इसी के साथ कुल डिस्चार्ज की संख्या बढ़कर 3,06,21,469 हो गई है. जबकि, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,98,100 है.
गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,20,110 सैंपल टेस्ट किए गए थे. इसको लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का कहना है कि, अबतक कोरोना के 45,91,64,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल केस: 29,689
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 42,363
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 415
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3,14,40,951
कुल मौतों की संख्या : 4,21,382
कुल डिस्चार्ज की संख्या : 3,06,21,469
बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए सैंपल टेस्ट : 17,20,110
इधर, पूर्वोत्तर क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. बीते एक हफ्तों में पूर्वोत्तर में 16 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आए हैं. केरल में बीते हफ्ते कोरोना के एक लाख से जियादा मामले दर्ज किए गये. वहीं, मिजोरम में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
सितंबर तक बाजार में आयेगी कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक राहत भरी है कि, हैदराबाद स्थित दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई के भारत में सितंबर के अंत तक अपनी कोविड-19 वैक्सीन ‘कॉर्बेवैक्स’ लॉन्च करने की उम्मीद है. बायोलॉजिकल ई की तरफ से बनायी जा रही यह आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है, जिसका अभी तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल जारी है. इससे पहले इसके पहले और दूसरे ट्रायल में इस वैक्सीन को लेकर बेहतर नतीजे आये हैं.
Posted by: Pritish Sahay