15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख के करीब पहुंची, 24 घंटे में 204 मौत

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण (coronavirus in india) लगातार बढता जा रहा है. रोज आ रहे नए आंकडे लोगों की परेशानी बढा रहे है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई.

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. रोज आ रहे नए आंकडे लोगों की परेशानी बढा रहे है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस से 204 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,598 हो गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 97,581 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 95,526 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 48.07 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं. सोमवार सुबह से अब तक 204 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे ज्यादा 76 मौतें महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 50, गुजरात में 25, तमिलनाडु में 11 लोगों की मौत हुई.

पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हुई. इसके अलावा तेलंगाना में छह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चार-चार तथा बिहार और जम्मू-कश्मीर में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश में दो और हरियाणा, कर्नाटक, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. महाराष्ट्र में अब तक 2,362 लोगों की मौत हो चुकी है और यह राज्य मृतकों की सूची में शीर्ष पर है.

Also Read: क्या है पीएम मोदी का ‘5 आई’ फॉर्मूला? क्या इससे ठीक हो जाएगी अर्थव्यवस्था?

इसके बाद गुजरात में 1,063, दिल्ली में 523, मध्य प्रदेश में 358 और पश्चिम बंगाल में 335 लोगों की मौत हुई. उत्तर प्रदेश में अब तक 217 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में 198, तमिलनाडु में 184, तेलंगाना में 88, आंध्र प्रदेश में 64, कर्नाटक में 52, पंजाब में 45, जम्मू-कश्मीर में 31 और बिहार में 24 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 21, केरल में 10 और ओडिशा में सात लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है. उत्तराखंड में छह और हिमाचल प्रदेश तथा झारखंड में पांच-पांच, चंडीगढ़ और असम में चार-चार, मेघालय और छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं मृतकों में 70 फीसदी ऐसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें