नयी दिल्ली : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कल रिकॉर्ड 11 हजार चार सौ 58 मामले सामने आये, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है. अभी देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,08,993 है. कल देश में कोरोना से कुछ 386 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों का आंकड़ा 8,884 हो गया है.
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,993 हो जाने के साथ ही भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है. अभी इस आंकड़े के अनुसार विश्व में सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां 21 लाख से अधिक मामले हैं, उसके बाद ब्राजील है जहां आठ लाख से अधिक मामले हैं, फिर रूस है जहां पांच लाख से अधिक कोरोना संक्रमित हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गये हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार से देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.” संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. मंत्रालय के सुबह आठ बजे अपडेट किये गये आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक लोगों की मौत हुई है.
लॉकडाउन के बावजूद जिस तरह देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़े हैं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक ग्रॉफ शेयर किया है, जिसमें कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘‘एक ही चीज बार-बार करना और फिर अलग-अलग परिणाम की उम्मीद करना पागलपन है.” कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के चारों चरणों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया.
इधर कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों से 15-16 जून को बात करेंगे. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि एक बार फिर देश में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पीएम 15 जून को बातचीत कर सकते हैं.
Posted By : Rajneesh Anand