Corona से जंग में भारत की बड़ी जीत, अमेरिका के बाद ये मुकाम हासिल करने वाला बना दुनिया का दूसरा देश

Coronavirus Recovery in India: भारत ने कोरोना से जारी जंग में एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2021 10:44 AM

Coronavirus Recovery in India: भारत ने कोरोना से जारी जंग में एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार हो गयी है. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,03,74,932 हो गई है, वहीं 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे मात दी है.

वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,346 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,95,278 हुई है. वहीं 222 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,50,336 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,28,083 और कुल रिकवरी की संख्या 1,00,16,859 है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बुधवार को पांच हजार मरीजों ने कोरोना को मात दी जिससे देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गयी है. इससे पहले देश में कोरोना से होने वाले मरीजों की कुल संख्या 99,97,272 थी. बता दें कि देश में कोरोना से अब तक 150,114 लोगों की मौत भी हुई है.

Also Read: Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर रैली आज, संगठनों ने कहा- ये 26 जनवरी को होने वाली परेड का है रिहर्सल

बता दें कि 18 दिसंबर को संक्रमितों की संख्या एक करोड़ हो गयी थी. जिसके 19 दिनों बाद ठीक होनेवालों की संख्या एक करोड़ हो गई है. अमेरिका के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है, जहां एक करोड़ कोविड संक्रमित ठीक हुए हैं. मालूम हो कि अब देश में केवल 2.25 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

Next Article

Exit mobile version