भारत में अबतक कोरोना से 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में अबतक 35,035 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से भारत में पहली मौत 12 मार्च 2020 को हुई थी. कोरोना वायरस के संक्रमण से कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 76 साल के वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई थी. इसी दिन डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को महामारी घोषित किया था. चार महीने के बाद भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 34,968 हो गया है.
भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा जुलाई महीने में तेजी से बढ़ा है. यद्यपि अभी भी भारत में मृत्यु दर मात्र 2.23 प्रतिशत है. बावजूद इसके पिछले एक सप्ताह का आंकड़ा देखें तो मृत्यु दर में बढ़ोतरी हुई है. सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले बुधवार को घटकर 2.23 प्रतिशत रह गई जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 775 लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 जुलाई को यह आंकड़ा 650 था. 23 जुलाई को जो आंकड़ा आया था उसके अनुसार मरने वाला का आंकड़ा एक हजार एक सौ 29 था, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा था.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार 29 जुलाई को देश में मरने वालों की संख्या 779 थी जबकि 28 जुलाई को यह आंकड़ा 776 था. 27 जुलाई को 636, 26 जुलाई को 716 , 25 जुलाई को 690, 24 जुलाई को 761, 23 जुलाई को 755 और 22 जुलाई को एक हजार 120 था. यह आंकड़े डराने वाले हैं और अगर इसी रफ्तार से मृत्यु का आंकड़ा बड़ा तो स्थिति डराने वाली हो सकती है.
Also Read: भारत में कोरोना वैक्सीन के दो टीकों का मनुष्य पर फेज 1 और 2 के क्लीनिक्ल ट्रायल शुरू
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 मृत्यु दर (सीएफआर) वैश्विक सीएफआर के मुकाबले कम है. सीएफआर 19 जून के 3.3 प्रतिशत के मुकाबले बुधवार को घटकर 2.23 प्रतिशत रह गई जो एक अप्रैल के बाद से सबसे कम है. इसमें कहा गया, “न सिर्फ सीएफआर नीचे रहा बल्कि प्रभावी निषिद्ध रणनीति, आक्रामक जांच और मानकीकृत नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकाल की वजह से छह दिनों से लगातार 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 मरीज ठीक हो रहे हैं.” बुधवार को 24 घंटों के दौरान 35,286 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ ही इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई. कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 64.51 प्रतिशत हो गई है.
Posted By : Rajneesh Anand