नयी दिल्ली : देश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामले दस हजार से भी ज्यादा हो गये हैं. हालांकि आज भी कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा एक्टिव केस से ज्यादा है. देश में कोरोना के एक्टिव केस 1 एक लाख 41 हजार 842 हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1 लाख 47 हजार 194 है. देश में कुल केस दो लाख 97 हजार 535 है. देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि 24 घंटे में 396 लोगों की मौत हुई है. देश में अब मृतकों की संख्या 8,498 हो गयी है. प्रति घंटे की बात करें तो देश में प्रति घंटे 16. 5 व्यक्ति की मौत हुई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,956 नये मामले सामने आये. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से बृहस्पतिवार को भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया. हालांकि लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अब भी संक्रमित लोगों की तुलना में अधिक रही.
Also Read: लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरी सैलरी मिलेगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
मंत्रालय ने बताया कि अब भी 1,41,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 1,47,194 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. एक अधिकारी ने बताया, “अब तक 49.47 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.” संक्रमण के कुल मामलों में संक्रमित विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1607 हो गयी है, जिनमें मरने वालों की संख्या आठ है.
Posted By : Rajneesh Anand