दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक रूप से 20 लाख पार कर गई है. वहीं भारत में कुल संक्रमितों की संख्या लगभग 12 हजार और मरने वालों का आंकड़ा 392 हो गया है. एएफपी ने यह जानकारी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह दस बजे तक आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी. इसके मुताबिक दुनियाभर में कुल संक्रमितों की संख्या 20, 00,576 है जिनमें से 1,26,871 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 मौतें हुई हैं. वहीं अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,09,240 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 26,033 लोगों की मौत हो चुकी है. एएफपी ने राष्ट्रीय सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से उपलब्ध आंकड़ों का ही इस्तेमाल किया है जो संभवत: वास्तविक संक्रमितों का एक हिस्सा है क्योंकि कई देश सर्वाधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं.
Also Read: Lockdown 2 guidelines : घर से बाहर निकले तो मास्क लगाना जरूरी, थूका तो होगी ये सजाकोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अभी सबसे अधिक अमेरिका में है. यहां एक लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण के शिकार है. अकेले न्यूयार्क सिटी में मरने वालों की संख्या ढाई हजार के पार पहुंच गयी है. इस संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस महामारी को भांपने में देरी की, हालांकि अमेरिका का कहना है कि संगठन ने चीन के दबाव में कोरोना को महामारी घोषित करने में देरी की, जिसके कारण इस बीमारी का यह भयंकर स्वरूप सामने आया है. आज तो अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को फंडिंग भी रोक दी है. आज कोरोना विश्व के लगभग सभी देशों में फैल चुका है.