Coronavirus Live Updates: गोवा में कोरोना के 359 मामले, जिसमें 108 केस प्रवासी

Coronavirus Live Updates: कई राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सैकडों और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus in india) की पुष्टि होने के बीच भारत में कोरोना के अबततक 2,76,583 केस सामने आए हैं जिनमें 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं, 1,35,206 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,985 नए केस सामने आए और 279 मौतें रिपोर्ट की गईं. देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा नजर आ रही है. यह जानकारी स्वास्थ्‍य मंत्रालय की ओर से आज दी गयी है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शीर्ष-5 देशों में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन में घटते संक्रमण के मुकाबले भारत और ब्राजील में इसकी गति बहुत तेज रही है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ...

By Amitabh Kumar | June 10, 2020 4:24 PM

मुख्य बातें

Coronavirus Live Updates: कई राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सैकडों और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus in india) की पुष्टि होने के बीच भारत में कोरोना के अबततक 2,76,583 केस सामने आए हैं जिनमें 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं, 1,35,206 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,985 नए केस सामने आए और 279 मौतें रिपोर्ट की गईं. देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा नजर आ रही है. यह जानकारी स्वास्थ्‍य मंत्रालय की ओर से आज दी गयी है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शीर्ष-5 देशों में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन में घटते संक्रमण के मुकाबले भारत और ब्राजील में इसकी गति बहुत तेज रही है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

गोवा में कोरोना के 359 मामले, जिसमें 108 केस प्रवासी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया गोवा में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस 359 हैं, जिसमें से एक्टिव केस 292 और 67 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. उन्‍होंने बताया, कोरोना के राज्य के बाहर से आए कुल केस 108 हैं.

उत्तराखंड में कोरोना के 23 नये मामले, अब तक राज्‍य में 1560 लोग संक्रिमत

उत्तराखंड में आज कोरोना के 23 नये मामले सामने आये हैं. जिससे राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1560 हो गयी है. यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय ने दी है.

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले, कुल मामले 3,250 हुए

ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,250 पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 97 मामले कोरेंटीन सेंटर से जुड़ें हैं जहां अन्य राज्यों से लौटे लोगों को रखा गया है. इसके अलावा 13 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि नए मामले 17 जिलों से सामने आए हैं.

कर्नाटक में कोविड-19 के चार लाख से ज्यादा नमूनों की जांच: मंत्री

कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच की संख्या चार लाख से पार चली गई है और लोगों के स्वस्थ होने की दर 44 फीसदी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोविड-19 बुलेटिन साझा करते हुए कहा कि अबतक 4,00,257 नमूनों की जांच राज्य की 71 कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं में हुई. उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने मंगलवार को चार लाख जांच के आंकड़ें को पार कर लिया. अब तक हमने राज्य की 71 प्रयोगशालाओं में 4,00,257 नमूनों की जांच की जिनमें संक्रमित होने की दर 1 . 4 फीसदी है.

असम में दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 42 नए मामले

राज्य में आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,092 हो गई है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 31,000 के पार

दिल्ली में कोविड-19 के 1,366 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 31,000 के पार चली गई है जबकि अब तक 905 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार अब भी 18,543 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 11,861 मरीज या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए हैं.

सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 2,000 लोगों के खिलाफ मुकदमा

यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के दौरान सामाजिक दूरी का पालन न करने के मामले में 2,000 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बुधवार को बताया कि पुरैना वाजिद गांव के एक तालाब में बड़ी संख्या में सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन कर मछलियां पकड़ने का काम किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई गई तो घटना सही पाई गई. इसके बाद उतरौला कोतवाली में बुधवार को नफीस, नईम, आफाक तथा अन्य समेत 2,000 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

बिहार में कोरोना के 128 नए केस

बिहार में कोरोना के 128 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,583 हो गई है.

हमारे आगे बड़ी चुनौती : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंकड़े यह दिखा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोविड-19 के मामले उल्लेखनीय रूप से बढ़ेंगे, हमारे आगे बड़ी चुनौती है. कोविड-19 के संबंध में दिल्ली में हमें 31 जुलाई तक 80,000 बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी.

राजस्थान ने एक हफ्ते के लिए किया बॉर्डर सील

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राजस्थान ने एक हफ्ते के लिए अपने बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है, केवल वैध पास वाले लोगों को ही सूबे में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने किया भाजपा शासित राज्यों पर हमला

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाजपा शासित राज्यों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं. हरियाणा कहता है कि हमारे यहां 1,000 सक्रिय मामले हैं, उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य कहता है कि 2,000-3,000 सक्रिय मामले हैं. लेकिन उनके यहां बीमार खूब हैं. उन्होंने कहा कि वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही. अगर उनके यहां जरूरत नहीं है तो चिल्ला क्यों रहे हैं.

कोरोना वारयस: ब्राजील ने पूरा आंकड़ा मुहैया कराने के आदेश का किया पालन

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने देश के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की सरकार को आदेश दिया है कि वह कोरोना वायरस से संबंधित संपूर्ण आंकड़ा प्रकाशित करना पुन: आरम्भ करे, जिसके बाद सरकार ने इस आदेश का पालन किया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार से अपनी वेबसाइट पर कोरोना वायरस से हुई मौत की कुल संख्या और संक्रमण के मामलों की कुल संख्या प्रकाशित करनी बंद कर दी थी. सरकार पर आरोप लग रहे थे कि वह देश में वैश्विक महामारी की संख्या छुपाने की कोशिश कर रही है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया.

द्रमुक विधायक अनबझगन का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

द्रमुक विधायक जे अनबझगन का बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया. निजी अस्पताल ‘डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर' ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के कारण उन्हें निमोनिया हो गया था, उनकी स्थिति गंभीर थी और उनकी तबियत आज तड़के तेजी से बिगड़ गई. उसने बताया कि वेंटिलेटर पर रखे जाने सहित हर प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पुणे में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 10,012

महाराष्ट्रः पुणे में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 10,012 हो गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 442 है. पुणे स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9985 नये मामले, 279 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9985 नये मामले सामने आये हैं जबकि 279 की मौत हुई है. इसी के साथ कुल मामले 276583 हो गये हैं जिनमें 133632 केस एक्टिव हैं जबकि 135206 मरीज ठीक हो चुके हैं. यह जानकारी स्वास्थ्‍य मंत्रालय की ओर से दी गयी है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,309 है, जिसमें 18,543 सक्रिय मामले, 11,861 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 905 मौतें शामिल हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

अमेरिका में 24 घंटे में 1,100 लोगों की मौत

अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 1,100 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

केजरीवाल की कोविड-19 जांच में नहीं मिला संक्रमण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि 51 वर्षीय आप प्रमुख की मंगलवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के लिये जांच की गई थी. अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं मिला है.

झारखंड में मिले 88 नये पॉजिटिव केस

झारखंड में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है. मंगलवार 9 जून 2020 को झारखंड में 88 नये पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1418 हो गयी है.

रेल भवन में दो और अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित मिले

रेल भवन में दो और अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. रेल भवन में अभी तक कुल 16 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले चार जून को दो अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. वर्तमान मामले में रेलवे का एक कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाया गया है जो अंतिम बार चार जून को कार्यालय आया था. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले करीब आठ लोगों को गृह पृथक-वास में भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि उप निदेशक स्तर के एक अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version