लॉकडाउन : 200 KM दूर अपने गांव पैदल जाने के लिए शख्स ने रोड पर बैठ खुद काटा पैर का प्लास्टर, देखें ये भावुक वीडियो
21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग शहरों से अपने गांव जाने की कोशिश में जुटे मजदूरों की कई मार्मिक खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. यहां राजस्थान के रहने वाले भंवरलाल ने पैदल चलने के लिए सड़क पर ही टूटे हुए पैर का प्लास्टर काट दिया. भंवरलाल के सड़क पर बैठे और प्लास्टर काटते हुए तस्वीर और वीडियो वायरल हो गए हैं
21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग शहरों से अपने गांव जाने की कोशिश में जुटे मजदूरों की कई मार्मिक खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है. यहां राजस्थान के रहने वाले भंवरलाल ने पैदल चलने के लिए सड़क पर ही टूटे हुए पैर का प्लास्टर काट दिया. भंवरलाल के सड़क पर बैठे और प्लास्टर काटते हुए तस्वीर और वीडियो वायरल हो गए हैं. घटना मंदसौर के पास की एक चेकपोस्ट का है. भंवरलाल ने बताया कि वह यहां तक गाड़ी से आया लेकिन गाड़ी आगे नहीं जा रही. मेरा गांव यहां से 240 किमी है. पैदल ही चलना पड़ेगा मगर पैर में प्लास्टर था..अब पैदल चना है तो काट दिया. उसने कहा कि मझे मेरे गांव और मेरे परिवार तक पहुंचना है. मुझे पता है कि पुलिस सीमाओं पर लोगों को रोक रही है और लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. मेरा परिवार अकेला है और मेरे पास काम नहीं है, इसलिए मैं उन्हें पैसे नहीं भेज पा रहा हूं. इसलिए मुझे घर हर हाल में पहुंचना है.
भंवरलाल को राजस्थान जाना है,@ashokgehlot51 #lockdown में प्लास्टर काटा ताकी मंदसौर से पैदल जा सकें, गाड़ी का इंतज़ाम नहीं है @ChouhanShivraj @SachinPilot @ndtvindia @digvijaya_28 @INCIndia @RahulGandhi #NizamuddinMarkaz #TablighiJamat #COVID2019mx @AunindyoC @manishndtv pic.twitter.com/EFGEBqS9EU
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 31, 2020
गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों से कहा है कि वे अपनी सीमाओं को सील कर दें. इसके बाद राज्यों ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया, लोगों और साधनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन उन्हें खाना और पानी मुहैया करवा रहा है. वाबजूद इसके मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र या फिर अन्य बड़े शहरों से मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं.
पश्चिम रेलवे आज से चला रही 16 पार्सल एक्सप्रेसकोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि के दौरान छोटे पार्सल आकारों में आवश्यक वस्तुओं जैसे चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, भोजन, आदि का परिवहन बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. इस दौरान कठिनाइयों को कुछ हद तक कम करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने आगे आकर चिकित्सा आपूर्ति, उपकरण और भोजन इत्यादि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को शुरू करने का निर्णय लिया है. पश्चिम रेलवे की ओर से 3 ऐसी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन की 16 फेरी 31 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगी. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने बताया कि इस तरह की और अधिक पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए इच्छुक पार्टियां पार्सल कार्यालयों से सम्पर्क कर इन पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए अपना पंजीकरण करा सकती हैं. पार्सल ट्रेनों का परिचालन प्वाइंट टू प्वाइंट नियमों के अनुसार होगा. पश्चिम रेलवे ने दूध उत्पाद, खाद्य तेल, मसाले, किराने का सामान और बिस्कुट आदि जैसी वस्तुओं के लिए 3 पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू किया है