नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में फिर से कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर ऐसे सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है, जो लॉकडाउन को लेकर चल रहे थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के बावजूद दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कई लोग अटकल लगा रहे हैं कि क्या दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की योजना बनायी जा रही है. ऐसी कोई योजना नहीं है.’ एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और तीन महापौरों के साथ कोविड-19 की स्थिति से निबटने की रणनीति पर चर्चा की थी.
रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 41,000 के पार चली गयी और मृतक संख्या 1,327 पहुंच गयी. देश में हर दिन अब 10,000 से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार चली गयी है. कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर है.
20 जून से दिल्ली में कोरोना वायरस की जांच को बढ़ाकर रोज 18,000 जांच करने का फैसला किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी के सभी मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि 20 जून से शहर में कोविड-19 की प्रतिदिन 18,000 जांच की जायेगी. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
सिंह ने कहा कि बैठक में फैसला किया गया कि महामारी के खिलाफ राजनीति को अलग रखना चाहिए. अस्पतालों में बेड की संख्या में वृद्धि पर भी चर्चा हुई. गुप्ता ने कहा कि केंद्र की एक टीम निजी अस्पतालों में शुल्क पर सीमा तय करने को लेकर एक रिपोर्ट देगी जिसके बाद ‘मनमाना’ शुल्क लिये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.