केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड 19 के नये वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजनेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से को पत्र लिखकर परामर्श दिया है कि वे दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग और जांच करें.
Union Health Secretary Rajesh Bhushan writes to Additional Chief Secretary/Principal Secretary/Secretary(Health) of all States/UTs that "multiple cases of a COVID-19 variant 8.1.1529 have been reported in Botswana (3 cases), South Africa (6 cases) and Honk Kong (1 case)." pic.twitter.com/80e6vtcBqg
— ANI (@ANI) November 25, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इन देशों में कोविड-19 के गंभीर जनस्वास्थ्य प्रभावों वाले नये स्वरूप के सामने आने की सूचना है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव पत्र लिखा है जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि संक्रमित पाये गए यात्रियों के नमूने तुरंत निर्दिष्ट जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं को भेजे जायें.
-
बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में कोविड-19 का नया वैरिएंट मिला
-
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग करने को कहा
-
नया वैरिएंट ला सकता है कोरोना की तीसरी लहर
Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू की धमकी-नशीले पदार्थ पर एसआईटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाये वरना आमरण अनशन करूंगा
स्वास्थ्य सचिव भूषण ने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा अब यह बताया गया है कि बोत्सवाना (3 मामले), दक्षिण अफ्रीका (6 मामले) और हांगकांग (1 मामले) में कोविड-19 के स्वरूप बी.1.1529 के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस स्वरूप में काफी अधिक संख्या में उत्परिवर्तन होने की जानकारी है. वीजा पाबंदियों में हाल की ढील और अंतरराष्ट्रीय यात्रा खोलने के मद्देनजर यह देश के लिए गंभीर जनस्वास्थ्य प्रभाव वाला है.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इसलिए यह अनिवार्य है कि इन देशों से आने वाले और इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच हो. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार इन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्क में आये व्यक्तियों पर भी नजर रखी जानी है और जांच की जानी है और उनकी भी जांच किये जाने की जरूरत है.
Posted By : Rajneesh Anand