Covid-19: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, कोविशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू

Covid-19 Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदर पूनावाला ने कहा कि वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर इसने Covid-19 के वैक्सीन कोविशील्ड का प्रोडक्शन फिर से शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2023 6:16 PM

Covid-19 Update: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आये हैं. नये मामलों के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गई. जानकारी के लिए बता दें ये पिछले 223 दिन में भारत में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. इससे पहले, देश में पिछले साल 1 सितंबर को संक्रमण के सबसे ज्यादा 7,946 दैनिक मामले सामने आए थे. वहीं, देश में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 40,000 के पार चली गयी है. लगातार बढ़ते हुए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. हालात ज्यादा न बिगड़े और बढ़ते मामलों को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने Covid-19 के वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) का प्रोडक्शन एक बार फिर शुरू कर दिया है.

कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा कि वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर इसने Covid-19 के वैक्सीन कोविशील्ड का प्रोडक्शन फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख बूस्टर खुराक पहले से उपलब्ध है और वयस्क व्यक्तियों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए. कोविड-19 के वैक्सीन की कमी से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन के विनिर्माता तैयार हैं, लेकिन इसकी मांग नहीं है.

Also Read: कोरोना XBB.1.16 वैरिएंट से बढ़ा खतरा, अगले 10 दिन भारत में आयेंगे सबसे ज्यादा मामले, अलर्ट जारी
एहतियात के तौर पर मोल लिया जोखिम

अदार पूनावाला ने वैक्सीन का प्रोडक्शन फिर से शुरू करने के विषय पर कहा- सिर्फ एहतियात के तौर पर, हमने यह जोखिम मोल लिया है ताकि लोग यदि चाहें तो उनके पास कोविशील्ड के रूप में एक विकल्प हो. कंपनी ने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी प्रदान किये गये कोवावैक्स पर कहा- हमारे पास (इसके) 60 लाख खुराक तैयार हैं, लेकिन मांग नगण्य है. कोवावैक्स बूस्टर खुराक अब Cowin ऐप पर उपलब्ध है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version