महाराष्ट्रः होम कोरंटाइन के उल्लंघन पर अमेरिका से आए शख्स पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले सप्ताह अमेरिका से आए एक व्यक्ति पर कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

By Utpal Kant | March 30, 2020 12:45 PM

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. इसी बीच, महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले सप्ताह अमेरिका से आए एक व्यक्ति पर कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति 23 मार्च को अमेरिका से वसई क्षेत्र पहुंचा था और जांच के बाद उसे पृथक रहने को कहा गया था. पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि 28 मार्च को वह क्षेत्र में घूमते हुए पाया गया. रविवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि हालांकि उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिले में निषेधाज्ञा लागू है.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से हालत बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार सुबह तक में पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2, कोल्हापुर और नासिक से संक्रमण के एक-एक मामले सामने आए. इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 215 तक पहुंच गई. अब तक संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार रात को कोल्हापुर के हॉस्पिटल में 60 साल के कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत हुई है. फिलहाल उसके जांच के नमूने भेजे गए हैं. उसे सांस लेने में परेशानी थी और डायबिटीज भी थी. रिपोर्ट के बाद ही उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी. वहीं अब तक 25 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, दूसरे राज्यों के मजदूर भी बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से पलायन करने की कोशिश में है. इस पर सीएम उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जतायी है. रविवार को सोशल मीडिया के जरिए जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा- अब भी लोग नहीं माने, तो भी कड़े कदम उठाने पड़ेंगे. जो जहां है, वहीं पर रहे. सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी. राज्य में खाने-पीने के सामान की कोई कमी नहीं है. इसे जमा करने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version