16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID 19 : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 मरीज हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट 63.13 प्रतिशत, जानें किस राज्य में कितने मरीज

COVID 19 Record 28,472 patients in last 24 hours recovered recovery rate 63.13 percent : भारत में कोविड-19 के 37,724 नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गयी. वहीं, उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई.

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 37,724 नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गयी. वहीं, उपचार के बाद 7,53,049 मरीज अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए. मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 7,53,049 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.उसने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर 63.13 प्रतिशत है.वहीं, कुल मामलों में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे.इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान में नौ-नौ, तेलंगाना में सात, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो, केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

Also Read: CJI एसए बोबडे पर तंज और SC के फैसले पर उठा चुके है सवाल, अवमानना के केस में प्रशांत भूषण को कोर्ट ने किया नोटिस

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 21 जुलाई तक देश में 1,47,24,546 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 3,43,243 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.कोविड-19 से अभी तक 28,732 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,276 लोगों ने जान गंवाई है.इसके बाद दिल्ली में 3,690 तमिलनाडु में 2,626, गुजरात में 2,196, कर्नाटक में 1,464, उत्तर प्रदेश में 1,146, पश्चिम बंगाल में 1,229, आंध्र प्रदेश में 758, मध्य प्रदेश में 756, राजस्थान में 577 और तेलंगाना में 429 लोगों की मौत हुई.

हरियाणा में कोविड-19 से 364, पंजाब तथा जम्मू कश्मीर में 263, बिहार में 217, ओडिशा में 103, असम में 58, उत्तराखंड और झारखंड में 55 और केरल में 44 लोगों ने जान गंवाई.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से पुडुचेरी में 30, छत्तीसगढ़ में 29, गोवा में 26, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में आठ, मेघालय में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन और दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख में दो-दो व्यक्ति की मौत हुई.उसने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,27,031 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1,80,643, दिल्ली में 1,25,096,, कर्नाटक में 71,069, आंध्र प्रदेश में 58,668, उत्तर प्रदेश में 53,288, गुजरात में 50,379 और तेलंगाना में 47,705 मामले सामने आए हैं.पश्चिम बंगाल में 47,030 , राजस्थान में 31,373, बिहार में 28,952 , हरियाणा में 27,462, असम में 25,382 और मध्य प्रदेश में 24,095 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

ओडिशा में संक्रमण के मामले बढ़कर 18,757, जम्मू-कश्मीर में 15,258 हो गए.केरल में अब तक संक्रमण के 13,994 जबकि पंजाब में 10,889 मामले सामने आए हैं.झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,159, छत्तीसगढ़ में 5,729 , उत्तराखंड में 4,849 , गोवा में 4,027, त्रिपुरा में 3,331 , पुडुचेरी में 2,179, मणिपुर में 2,015, हिमाचल प्रदेश में 1,664 और लद्दाख में 1,198 मरीज हैं.नगालैंड में संक्रमण के 1,030, अरुणाचल प्रदेश में 858, चंडीगढ़ में 751 और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 705 मामले सामने आए हैं.मेघालय में 490, सिक्किम में 330, मिजोरम में 317 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 212 लोग संक्रमित मिले हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें