नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले भले अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन सरकार ने कोरोना पाबंदियों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है. कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार ने यह आदेश जारी किया है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार (28 अक्टूबर) को यह जानकारी दी.
भारत में अभी कोरोना संक्रम के दैनिक मामले औसतन 16-17 हजार के बीच है. भारत में अब तक 3,36,14,434 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4,56,386 लोगों की मौत हुई है. कुल संक्रमित लोगों में 1.33 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है. अब देश में कोरोना संक्रमण के 1,60,989 एक्टिव केस हैं.
Ministry of Home Affairs extends COVID-19 restrictions across the country till November 30 to prevent any further spread of the pandemic
— ANI (@ANI) October 28, 2021
कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक की एक और बड़ी वजह टीकाकरण है. भारत में तेजी से कोरोना संक्रमण से लोगों में प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित करने वाला वैक्सीन लगाया जा रहा है. 104 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज देश भर में लोगों को लगायी जा चुकी है.
वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने योजना के तहत लोगों का टीकाकरण शुरू किया. ऐसे लोगों का सबसे पहले वैक्सीनेशन किया गया, जिनके कोरोना से संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा था. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण सबसे पहले किया गया. इसके बाद 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को इसके दायरे में लाया गया. और सबसे अंत में 18 साल से 44 साल के लोगों को भी वैक्सीन देने की शुरुआत की गयी.
भारत में जल्दी ही 18 साल से कम उम्र के किशोर और बच्चों का टीकाकरण भी शुरू होने वाला है. 28 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की 16.9 फीसदी डोज दी गयी है. 45 से 60 साल की उम्र के लोगों को 26.8 फीसदी डोज लगायी गयी है, जबकि 56.3 फीसदी डोज 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को लगी है.
पिछले 24 घंटों में 17,095 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर (महामारी के शुरू होने से अब तक) 3,36,14,434 हो गयी है. भारत में कोरोना से स्वस्थ होने की दर इस समय 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है. पिछले 123 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 16,156 नये मामले सामने आये.
सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,60,989 है, जो 243 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. देश में कोरोना की जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है. इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,90,900 सैंपल की जांच की गयी. भारत ने अब तक 60.44 करोड़ से अधिक (60,44,98,405) नमूनों की जांच की है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.