Covid 19 : देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में , देखें राज्यवार ब्यौरा, कहां कितने मरीज

Covid 19 Status in india : भारत में कोरोना का पहला मरीज 30 जनवरी को मिला था, जो केरल का रहने वाला था. आज की बात करें तो मात्र ढाई महीने में यह आंकड़ा 12 हजार के पार चला गया है और रोज केस में वृद्धि हो रही है. अगर हम राज्यवार आंकड़ों की जानकारी चाहें, तो सबसे ज्यादा मामले जहां सामने आये हैं वह महाराष्ट्र है.

By Rajneesh Anand | April 16, 2020 1:09 PM
an image

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. अब तक देश में कुल 12380 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 10477 एक्टिव केस हैं, 1488 ठीक हो चुके हैं और 414 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना का पहला मरीज 30 जनवरी को मिला था, जो केरल का रहने वाला था. आज की बात करें तो मात्र ढाई महीने में यह आंकड़ा 12 हजार के पार चला गया है और रोज केस में वृद्धि हो रही है. अगर हम राज्यवार आंकड़ों की जानकारी चाहें, तो सबसे ज्यादा मामले जहां सामने आये हैं वह महाराष्ट्र है.

अबतक के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कुल 2916 मामले हैं. जिनमें से 295 स्वस्थ हुए हैं और 187 की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां मरीजों की संख्या 1578 है. 40 लोग ठीक हो चुके हैं और 32 की मौत हुई है.

कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है, जहां कुल मरीज 1242 है, कुल 118 लोग स्वस्थ हुए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान चौथे नंबर पर हैं कुल 1023 केस हैं, जिनमें से 147 स्वस्थ हुए हैं और तीन की मौत हुई है.

मध्यप्रदेश में भी कोरोना के कई मामले सामने आये हैं. यहां कुल मरीज 987 हैं, जिनमें से 64 स्वस्थ हुए हैं और 53 की मौत हुई है. गुजरात में कुल मामले 766 हैं, जिनमें से 64 स्वस्थ हो चुके हैं और 33 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में कुल 735 मरीज हैं, जिनमें से 51 स्वस्थ हुए हैं और 11 की मौत हो चुकी है.

तेलंगाना में कुल 647 मामले हैं , जिनमें से 120 ठीक हो चुके हैं और 18 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में कुल 525 मामले सामने आये हैं जिनमें से 20 लोग स्वस्थ हुए हैं औ 14 लोगों की मौत हुई है. अन्य राज्यों में आंकड़ा पांच सौ से नीचे है. बिहार में कुल 72 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 29 स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हुई है, वहीं झारखंड में अबतक कुल 28 मामले सामने आये हैं और दो लोगों की मौत हुई है.

पूरा आंकड़ा देखने के लिए क्लिक करें –

Exit mobile version