9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Test : 10 फीसदी बढ़ी कोरोना जांच दर, 8.8 फीसदी पर स्थिर है संक्रमण की दर

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अच्छी खबर आ रही है. खबर यह है कि कोरोना संक्रमण की दर पिछले 15 दिनो से आठ फीसदी पर स्थिर हो गयी है,जबकि पिछले 15 दिनों में देश में टेस्टिंग बढ़ाई गयी है. कोरोना की जांच पिछले महीने की तुलना में 10 गुणा बढ़ाई गयी है. टेस्ट में तेजी लाने के कारण ही अब देश में कुल कोरोना जांच की संख्या तीन करोड़ के पार चली गयी है.

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अच्छी खबर आ रही है. खबर यह है कि कोरोना संक्रमण की दर पिछले 15 दिनो से आठ फीसदी पर स्थिर हो गयी है,जबकि पिछले 15 दिनों में देश में टेस्टिंग बढ़ाई गयी है. कोरोना की जांच पिछले महीने की तुलना में 10 गुणा बढ़ाई गयी है. टेस्ट में तेजी लाने के कारण ही अब देश में कुल कोरोना जांच की संख्या तीन करोड़ के पार चली गयी है.

कोरोना की जांच में तेजी के बावजूद नये मामलों में बढ़ोतरी एक फीसदी तक ही स्थिर रह रही है. जबकि कुल सक्रिय मामलों और मत्यु दर में गिरावट आ रही है. हालांकि यह गिरावट दर एक फीसदी से भी कम है. रविवार को रोज आने वाले सक्रिय मामलों में कमी आयी है. जब सक्रिय मामलों की संख्या 7.9 फीसदी हुई और 57,981 नये मामले सामने आये. इस तरह से संचयी दर 8.8 फीसदी रही है.

Also Read: दिल्ली में खुल सकते हैं जिम और साप्ताहिक बाजार, फैसला आज

औसत कोविड टेस्टिंग की संख्या देखे तो जहां 14 जुलाई तक 1.2 करोड़ नमूनो की जांच की गयी थी वही 16 अगस्त तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई. जो दोगुना से अधिक है. इस दौरान नमूनों के पॉजिटिव आने की दर 7.5 फीसदी से 8.8 फीसदी के बीच रही. हालांकि कई बार पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत और 13 प्रतिशत तक भी हो गया. इस मुकाबले में पिछले दो सप्ताह यह दर आठ फीसदी पर स्थिर है जो एक अच्छा संकेत है.

अधिकारियों के मुताबिक उनका लक्ष्य है कि 8.8 प्रतिशत की दर को धीरे-धीरे पांच प्रतिशत तक लेकर आना है. इसलिए पुड्डुचेरी, महाराष्ट्र, गोवा , छत्तिसगढ़, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल, राज्यों पर पूरी नजर रखी जा रही है. क्योंकि इन राज्यों में पॉजिटिविटी दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है.

जुलाई महीने से कोरोना टेस्ट में बढ़ोतरी हुई है. हर रोज औसतन आठ लाख से अधिक मामलों की जांच की जा रही है. वहीं एक अधिकारी ने बताया की जल्द की जांच की संख्या को बढ़ाकर एक लाख किया जायेगा, साथ ही उन राज्यों ध्यान दिया जायेगा जहां कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसदी या उससे अधिक है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें