14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: कोरोनावायरस के ये हैं सामान्य और गंभीर लक्षण, आप भी जानिए…

नयी दिल्ली : भारत कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. एक नंबर पर अमेरिका है. भारत में इस वायरस से अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कोविड-19 के लक्षणों के बारे में एक पूरी जारी की है. नाक का बहना, सर्दी, खांसी, बुखार और बार-बार छींक आना कुछ ऐसे सामान्य लक्षण है जो कोविड-19 के मरीज में पाये जाते हैं.

नयी दिल्ली : भारत कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. एक नंबर पर अमेरिका है. भारत में इस वायरस से अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने कोविड-19 के लक्षणों के बारे में एक पूरी जारी की है. नाक का बहना, सर्दी, खांसी, बुखार और बार-बार छींक आना कुछ ऐसे सामान्य लक्षण है जो कोविड-19 के मरीज में पाये जाते हैं.

आम तौर पर सामान्य फ्लू में भी ऐसे ही कुछ लक्षण देखे जाते हैं. इसलिए यह अंतर कर पाना कि ये लक्षण कोरोनावायरस संक्रमण के हैं या साधारण फ्लू के, आम आदमी के लिए मुश्किल काम है. केवल टेस्ट के द्वारा ही यह पता किया जा सकता है कि कोई कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं. इसके अलावा भी कुछ गंभीर लक्षण हैं जो कोरोनावायरस संक्रमण के बाद देखने को मिलते हैं.

वैज्ञानिकों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कोविड-19 बीमारी जिस वायरस से फैलता है वह कोई नया वायरस नहीं है. यह वायरस एक पुराने वायरस का अपग्रेड वर्जन है. कई दशकों से यह वायरस मानव के शरीर में पाया जाता है. मानव और कुछ जानवरों के शरीर में लंबे समय तक रहने के कारण यह वायरस अपग्रेड हो गया है. कई शरीरों में रहने के बाद यह वायरस काफी शक्तिशाली हो गया है.

कोविड-19 के सामान्य लक्षण

कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षणों को दो वर्गों में रखा गया है. एक में लक्षण काफी सामान्य होते हैं और ऐसे में संक्रमित को जान का कोई खतरा नहीं होता है. इन लक्षण वाले लोग अगर पॉजिटिव पाये जाते हैं तो वे कुछ सामान्य सी दवाओं और खान-पान के जरिए इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं. सामान्य लक्षण ये हैं…

  • बुखार आना

  • सूखी खांसी आना

  • थकान का अनुभव करना

कोविड-19 के सामान्य से गंभीर लक्षण

कुछ मरीजों में कोरोनावायरस संक्रमण के गंभीर लक्षण देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में उन मरीजों को ज्यादा खतरा है जिनमें ये निम्नलिखित लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

  • सिर में तेज दर्द रहना या हर समय भारीपन बने रहना

  • शरीर में खुजली और दर्द का होना

  • गले में खराश होना

  • सूंघने की शक्ति कमजोर होना या गंध ना पहचान पाना

  • त्वचा पर खरोंच के निशान होना

  • हाथ और पैर की उंगलियों के रंग में बदलाव होना

  • आंख आना या आई फ्लू होना

कोविड-19 के गंभीर लक्षण

  • सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ

  • सीने में दर्द या दबाव

  • आवाज का चला जाना या बंद हो जाना

कब दिखना शुरू होता है लक्षण

इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस उसके फेफड़ों में संक्रमण करता है. इस कारण सबसे पहले बुखार आता है, उसके बाद सूखी खांसी आती है. उसके बाद सांस लेने में समस्या हो सकती है. वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखना शुरू होने में औसतन पांच से छह दिन का समय लगता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ लोगों में इसके लक्षण बहुत बाद में भी देखने को मिल सकते हैं.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार वायरस के शरीर में पहुंचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिनों तक का समय हो सकता है. हालांकि कुछ शोधकर्ता मानते हैं कि ये समय 24 दिनों तक का भी हो सकता है. इसलिए 14 दिन का कोरेंटिन वाला फार्मूला अपनाया जा रहा है. कोरोना वायरस उन लोगों के शरीर से अधिक फैलता है जिनमें इसके संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं. लेकिन बिना लक्षण वाले मामले भी सामने आ चुके हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें