Loading election data...

कोरोना संक्रमितों की संख्या में आयी कमी लेकिन फिर भी डरा रहे आंकड़े, बीते 24 घंटों में 11692 नये मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 11:16 AM

Covid-19 Update: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की संख्या में थोड़ी कमी दर्ज की गयी है लेकिन, यह नये आंकड़े भी डराने वाले ही हैं. बता दें भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,69,684 हो गई. बता दें इससे पहले दिन देश में कोरोना वायरस के 12,591 नये मामले दर्ज किये गए थे. इन नये मरीजों के साथ देश में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 पर पहुंच गई है.

संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,31,258

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई. इनमें 9 वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने ग्लोबल पैंडेमिक से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

Covid-19 वैक्सीन की 2,20,66,31,979 खुराक लगाई गयी

अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 66,170 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है. भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,42,72,256 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि Covid-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में नेशनवाइड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 2,20,66,31,979 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे. 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version