Covid-19 Update: पिछले 24 घंटों के दौरान देश में पाए गए कोरोना के 7533 नये मामले, एक्टिव केस 50 हजार पार

Covid-19 Update: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढाव देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना के 7,533 नये मामले पाए गए हैं. जबकि, एक्टिव मामले घटकर 54000 से भी नीचे आ गए हैं. जानकारी के लिए बता दें ये आंकड़े कल 57,410 पर थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 10:56 AM

Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढाव जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 संक्रमण के 7,533 नये मामले पाए गए हैं. लगातार उतार-चढाव के बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आयी है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 53,852 पर आ गए हैं. इससे पहले ये आंकड़े 57,410 दर्ज किये गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 44 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है.

98.69 प्रतिशत मरीज कोरोना से हुए ठीक

अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 53,852 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इलाज चल रहे मरीजों की यह संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है. वहीं, भारत में मरीजों के ठीक होने की नेशनल रेट 98.69 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,43,47,024 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जबकि, कोविड-19 से डेथ रेट 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में नेशनवाइड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अभी तक Covid-19 रोधी टीकों की 220,66,59,219 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

Also Read: कर्नाटक चुनाव में जीत की जुगत में कांग्रेस, मुफ्त परिवहन का वादा, राहुल गांधी आज करेंगे जेवर्गी में रैली
काफी तेजी से बढे थे मामले

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे. 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version