Covid-19 Update: बीते 24 घंटों में मिले कोरोना के 9,355 नये मामले, एक्टिव केस 60 हजार के नीचे

Covid-19 Update: कोरोना महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 57,410 पर पहुंच चुकी है. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 9,355 नये मामले पाए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2023 11:08 AM
an image

Coronavirus Update: बीते कई दिनों में देश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां संक्रमितों की संख्या 61,013 से घटकर 57,410 पर पहुंच गयी है. बता दें कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार पांचवे दिन गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, बात करें नए मामलों की तो बीते 24 घंटों के दौरान यहां 9,355 नये मामले पाए गए हैं. जबकि, एक दिन में संक्रमण से मारे जाने वालों की संख्या 26 दर्ज की गयी.

संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,424 हो गई है. इनमें वे 6 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने ग्लोबल पैंडेमिक से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

57,410 लोगों का चल रहा इलाज

अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 57,410 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.36 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,35,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि Covid-19 से डेथ रेट 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक Covid-19 रोधी टीकों की 220,66,54,444 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

काफी तेजी से बढे थे मामले

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे. 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version