11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Update: दिल्ली और महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 830 नये मामले 3 की मौत

Covid-19: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली और महाराष्ट्र में कुल 830 नये मामले पाए गए हैं. दिल्ली में संक्रमण से 3 मरीजों की मौत भी हो गयी है, जबकि, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 499 मरीज ठीक हो गए हैं.

Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 405 नये मामले पाए गए हैं. जबकि, संक्रमण से 3 मौतें भी दर्ज की गयी हैं. वहीं, बात करें महाराष्ट्र की तो यहां बीते 24 घंटों में 425 नये मामले पाए गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से किसी की भी मौत दर्ज नहीं की गयी है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान यहां 499 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं इन दोनों ही राज्यों में कोरोना का क्या है हाल.

राजधानी दिल्ली में कोरोना की क्या है स्थिति

राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां कोरोना ने चिंता बढ़ा रखी है. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 3,617 मरीजों की जांच की गयी है. इनमें से 405 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिविटी दर की अगर बात करें तो यह 11.2 प्रतिशत रिकॉर्ड की गयी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान यहां 811 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं जबकि, संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हो गयी है.


महाराष्ट्र में कोरोना के ऐसे हैं हालात

महाराष्ट्र में भी कोरोना ने चिंता बनाये रखी है. यहां बीते 24 घंटों के दौरान 12,076 लोगों की टेस्टिंग की गयी जिनमें से 425 कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 499 दर्ज की है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. राज्य में रिकवरी रेट 98.13 प्रतिशत दर्ज की गयी है. जानकारी के लिए बता दें ठीक होने वाले 499 मरीजों के साथ ही संक्रमण से थीं होने वाले मरीजों की संख्या 80,13,372 पर पहुंच गयी है.


भारत में Covid-19 के 5,874 नए मामले दर्ज

भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,874 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,45,389 पर पहुंच गई है. वहीं, इलाज चल रहे मरीजों की संख्या घटकर 49,015 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी किये गए अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,533 हो गई है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें