कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की वजह से 18+ के लिए शुरू नहीं हो पाएगा वैक्सीनेशन, केंद्र ने दी ये जानकारी
Covid-19 Vaccination In India देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इन सबके बीच, देशभर में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी जाएगी. हालांकि, कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी को वजह बताते हुए कहा है कि उनके यहां वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करना संभव नहीं है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं और उन्हें अगले तीन दिनों में बीस लाख खुराक और मिलेंगी. साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि वह 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराना जारी रखेगी.
Covid-19 Vaccination In India देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इन सबके बीच, देशभर में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी जाएगी. हालांकि, कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी को वजह बताते हुए कहा है कि उनके यहां वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करना संभव नहीं है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं और उन्हें अगले तीन दिनों में बीस लाख खुराक और मिलेंगी. साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि वह 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराना जारी रखेगी.
गौर हो कि एक मई से पूरे देश में 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. इसी को लेकर लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों ने कहा है कि वे टीके की खुराक की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों से 1 मई से टीकाकरण केंद्रों के बाहर कतार न लगाने की शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि दिल्ली को अभी टीके नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिनों में करीब तीन लाख कोविशील्ड टीके मिलेंगे और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा.
वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में देरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी वैक्सीन अब तक नहीं पहुंचा है. हमने पुणे में सीरम इंस्टटीट्यूट को टीके की एक करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है, लेकिन आधिकारिक समाचार यही है कि वे पूर्वनिर्धारित समय के हिसाब से कल तक हमें टीका देने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों से एक मई को टीकाकरण केंद्र जाने से बचने का अनुरोध किया.
उधर, मध्य प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष की आयु और उससे अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जाना था. हालांकि, यहां भी यह अभियान फिलहाल टलता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन की आपूर्ति करने वाली दोनों कंपनी आवश्यक डोज की आपूर्ति नहीं कर रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना था, परंतु वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन प्राप्त नहीं होने के कारण यह अभियान एक मई से प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा. प्रदेश में तीन मई को वैक्सीन के डोज मिलने की संभावना है, उसके बाद ही वैक्सीनेशन कार्य शुरू होने के आसार हैं.
इन सबके बीच, अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने तकनीकी कारणों से एक मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का कार्यक्रम टाल दिया है. राज्य के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. सीआर खाम्पा ने शुक्रवार को बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. सरकार ने अगले आदेश तक तीसरे चरण के टीकाकरण को शुरू करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.
वहीं, यूपी के लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में वैक्सीनेशन का कार्य कल से शुरू किया जाएगा. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होना है, क्योंकि कल पहला दिन होगा और अभी 7 जनपदों में इसे शुरू किया जाएगा. कल जिन जनपदों में 9000 से ज्यादा सक्रिय मामलें हैं, वहां वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा.
Also Read: डीजीसीए का बड़ा फैसला, 31 मई तक बढ़ाया गया इंटरनेशनल उड़ानों का सस्पेंशन
Upload By Samir