Corona Vaccine को लेकर बिल गेट्स ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- यह देखकर खुशी महसूस होती है

Corona Vaccine, Covid-19 Vaccine in India: वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा उठाये जा रहे कदम की तारीफ अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने भी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 11:34 AM

Corona Vaccine, Covid-19 Vaccine in India: कोरोना वैक्सीन को देश के हर कोने में पहुंचाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. भारत में दो कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल मंजूरी मिल गयी है और वहीं देश भर में ड्राइ रन भी किया जा रहा है. वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा उठाये जा रहे कदम की तारीफ अब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने भी की है.

Corona vaccine को लेकर बिल गेट्स ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- यह देखकर खुशी महसूस होती है 2

बिल गेट्स ने ट्वीट कर सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की तारिफ की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत की लीडरशिप में वैज्ञानिक खोज और वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को देखकर खुशी महसूस होती है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने आगे लिखा कि दुनिया कोरोना महामारी को खत्म करने के प्रयास में जुटी हुई है.

Also Read: Corona Vaccine के रजिट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी और कैसे लगेगी वैक्सीन, स्वाथ्य मंत्री ने दी हर जानकारी

बता दें कि देश में दो कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है. सरकार की ओर से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को इमरेंजी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गयी है. वहीं भारत बायोटेक के डॉ एला ने जानकारी दी कि कंपनी पहले ही सिंगल इंट्रानेजल वैक्सीन के साथ 50 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त उत्पादन करने की रणनीति बना ली है. भारत बायोटेक फिलहाल दो इंट्रानेजल टीकों पर काम कर रहा है. वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा

भारत में दो कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है. एक ओर सपा नेता अखिल यादव ने तो इसे लगवाने से ही मना कर दिया तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता शशि थरूर और जय राम रमेश ने भी इसपर सलाव उठाये हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भारत ब़ॉयोटेक की वैक्सिन को तीसरे फेज के ट्रालय के पहले मंजूरी दे दी है जो खतरनाक हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version