Loading election data...

कोविड-19 वैक्सीन के लिए भारत बायोटेक ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता

भारत बायोटेक (Bharat biotech ) ने आज सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय (washington university) के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ कोविड-19 (Covid-19) की एकल खुराक वैक्सीन- चिंप एडीनोवायरस (चिंपांजी एडीनोवायरस) के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए. भारत बायोटेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी के पास अमेरिका, जापान और यूरोप को छोड़कर अन्य सभी बाजारों में वैक्सीन के वितरण का अधिकार होगा. कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण सेंट लुइस विश्वविद्यालय की इकाई में होगा, जबकि नियामक मंजूरियां हासिल करने के बाद भारत बायोटेक अन्य चरणों का परीक्षण भारत में भी करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 2:06 PM
an image

हैदराबाद : भारत बायोटेक ने आज सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ कोविड-19 की एकल खुराक वैक्सीन- चिंप एडीनोवायरस (चिंपांजी एडीनोवायरस) के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए. भारत बायोटेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी के पास अमेरिका, जापान और यूरोप को छोड़कर अन्य सभी बाजारों में वैक्सीन के वितरण का अधिकार होगा. कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण सेंट लुइस विश्वविद्यालय की इकाई में होगा, जबकि नियामक मंजूरियां हासिल करने के बाद भारत बायोटेक अन्य चरणों का परीक्षण भारत में भी करेगी.

वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, इनमें से 45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.25 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 56,46,010 हो गए.

वहीं, 1,085 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 90,020 हो गई. देश में अब तक 45,87,613 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 के मामलों की मृत्युदर गिरकर 1.59 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,68,377 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 17.15 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 सितम्बर तक कुल 6,62,79,462 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, इनमें से 9,53,683 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. देश में संक्रमण से जिन 1,085 लोगों की पिछले 24 घंटों में मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 392, कर्नाटक में 83, उत्तर प्रदेश में 77, तमिलनाडु में 76, पंजाब में 66, पश्चिम बंगाल में 62, आंध्र प्रदेश में 51 और दिल्ली में 37 लोगों की मौत हुई.

देश में अब तक संक्रमण से कुल 90,020 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 33,407, तमिलनाडु में 8,947, कर्नाटक में 8,228, आंध्र प्रदेश में 5,461, उत्तर प्रदेश में 5,212, दिल्ली में 5,051, पश्चिम बंगाल में 4,483, गुजरात में 3,352, पंजाब में 2,926 और मध्य प्रदेश में 2,035 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने कहा कि जिन संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version