Covid-19 Vaccine: भारत में 18-59 साल के उम्रवर्ग में महज 12 फीसदी ने ली एहतियाती खुराक

Covid-19 Vaccine: देश में18-56 साल के उम्रवर्ग के 77 करोड़ पात्र लोगों में से अबतक करीब 12 फीसद ने कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, देश की वयस्क जनसंख्या में 98 फीसदी को कोविड-19 की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि 92 फीसद पूर्ण टीककरण हो चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 8:00 PM

Covid-19 Vaccine: भारत में 18-56 साल के उम्रवर्ग के 77 करोड़ पात्र लोगों में से अबतक करीब 12 फीसद ने कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक ली है. अधिकारियों ने मंगलवार इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इनके अलावा 60 साल या उससे अधिक उम्र के 16.80 करोड़ लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चा कर्मियों में 35 फीसद को एहतियाती खुराक दी गयी है.

अबतक 15.66 करोड़ को दी गयी एहतियाती खुराक

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अबतक 15.66 करोड़ एहतियाती खुराक दी गयी है, जिनमें से 10.39 करोड़ खुराक कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव शुरू किये जाने के बाद 15 जुलाई से अबतक दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, 14 जुलाई तक 18-59 साल उम्रवर्ग के 64,89,99,721 पात्र लोगों में से 8 फीसद को एहतियाती खुराक दी गयी थी. उनके अनुसार 15 जुलाई को शुरू हुए अभियान के तहत राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने 9,28,598 विशेष टीकाकरण शिविर लगाये.

अब तक 92 फीसदी ने ली वैक्सीन की दोनों डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो रेलवे स्टेशनों पर 4,259, बस स्टेशनों पर 9,183, हवाई अड्डों पर 370, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 1,16,675, धार्मिक स्थलों के मार्ग में 3,522 तथा अन्य स्थानों पर 7,94,589 शिविर लगाये गये. उनका कहना है कि 15 जुलाई से कोविशील्ड की 10,16,78,376, कोवैक्सीन की 1,68,14,771 तथा कोर्बेवैक्स की 85,03,008 खुराक दी गयी. सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त एहतियाती खुराक लगाने के लिए 15 जुलाई को 75 दिनों का एक विशेष अभियान शुरू किया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश की वयस्क जनसंख्या में 98 फीसदी को कोविड-19 की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि 92 फीसद पूर्ण टीककरण हो चुका है.

Also Read: Karnataka: यौन उत्पीड़न मामले में मुरुघा मठ के महंत पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज, जानें क्या है मामला?

Next Article

Exit mobile version