Corona Vaccine : कोरोना वैक्सीन तैयार कर रही तीन टीमों के साथ पीएम मोदी की बैठक, दिये कई निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस की वैक्सीन बना रही तीन टीमों से बात की. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान वैक्सीन निर्माण की पूरी जानकारी ली और टीम को कई जरूरी सुझाव भी दिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डी की टीमें शामिल थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस की वैक्सीन बना रही तीन टीमों से बात की. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान वैक्सीन निर्माण की पूरी जानकारी ली और टीम को कई जरूरी सुझाव भी दिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग में जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डी की टीमें शामिल थीं.
पीएमओ की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि पीएम मोदी ने कोरोना के टीके को विकसित कर रही और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ ऑनलाइन बैठक की. मोदी ने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को कोविड-19 टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें. इसके अलावा मोदी ने कम्पनियों से विनियामक प्रक्रिया पर सुझाव देने की बात कहते हुए, सम्बंधित विभागों को मुद्दे सुलझाने के लिए उनके साथ काम करने की सलाह दी.
The PM appreciated the efforts being taken by the scientists in these companies to come out with a vaccine solution to tackle COVID-19. The potential of various platforms for vaccine development was also discussed: Prime Minister's Office (PMO) https://t.co/s8dSUPupw4
— ANI (@ANI) November 30, 2020
इससे पहले दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी थी. पीएमओ ने बताया था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के टीके को विकसित करने में जुटी तीन टीमों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी जिन टीमों से बात करेंगे उनमें उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल शामिल हैं.
इससे पहले, पीएम मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा की थी. जहां उन्होंने इन शहरों में कोरोना वायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद स्थित जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया था.
Also Read: कोरोना वैक्सीन लगाने वाले टीकाकर्मियों की बन रही लिस्ट, पहले फेज में इन्हें दी जाएगी तवज्जों
गौरतलब है कि कई देशों की तरह भारत में भी कोरोना वैक्सीन निर्माण अंतिम चरण में है. देश में कोरोना वैक्सीन को पहले फेज में किसे देना है इसके लेकर भी ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है. शनिवार को अपने दौरे में प्रधानमंत्री ने इसपर गर्व भी प्रकट किया था.
Posted by : Pritish Sahay