15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Vaccine: SII ने Covovax की कीमत 900 से घटाकर 225 रुपये की, 12-17 साल के बच्चों को लगेगा वैक्सीन

Covid-19 Vaccine News: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने मंगलवार को कोवोवैक्स (Covovax) की प्रत्येक डोज की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है. जिसमें टैक्स शामिल नहीं है.

Covid-19 Vaccine News: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने मंगलवार को कोवोवैक्स (Covovax) की प्रत्येक डोज की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है. जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. एसआईआई ने प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर 12 से 17 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल (CoWin Portal) पर कोवोवैक्स वैक्सीन को शामिल किए जाने के एक दिन बाद यह कदम उठाया.

जानिए नई कीमत

वैक्सीनेशन से जुड़े राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की सिफारिश के बाद Covovax को सोमवार को कोविन पोर्टल पर उपलब्ध वैक्सीन के विकल्प में शामिल कर लिया गया था. SII के सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को सरकार को सूचित किया कि कंपनी प्राइवेट हॉस्पिटलों के लिए कोवोवैक्स की प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 250 रुपये प्लस जीएसटी (GST) करने जा रही है. इसके अलावा, कोई भी निजी अस्पताल 150 रुपये तक सेवा शुल्क ले सकता है. कोविन पोर्टल पर कोवोवैक्स की कीमत संशोधित किए जाने की खबर है.

जानिए कॉर्बेवैक्स और कोवैक्सीन की कीमत

भारत के औषधि नियामक ने 28 दिसंबर 2021 को वयस्कों और इस साल 9 मार्च को 12 से 17 वर्ष के बच्चों में इमरजेंसी में कोवोवैक्स के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. देश में मौजूदा समय में सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल-ई का कॉर्बेवैक्स टीका और 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है. निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोवैक्सीन की एक खुराक के बदले 386 रुपये प्लस जीएसटी, जबकि कोर्बेवैक्स की प्रत्येक खुराक के लिए 990 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है.

Also Read: Covovax Vaccine News: भारत में कोवोवैक्स वैक्सीन अब बच्चों के लिए उपलब्ध, अदार पूनावाला ने दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें