21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक पर खरे उतरने वाले कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन अप्रूवल देने के मूड में ब्रिटेन

ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि सुरक्षा और दूसरे मानकों पर सबसे ज्यादा खरे उतरने वाले किसी भी नई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे सकती है. द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक कानून में तब्दीली लाकर किसी भी बेहतर वैक्सीन को तत्काल इलाज में इस्तेमाल की इजाजत दी जा सकती है. कानून में बदलाव लाने से यूरोपियन अथॉरिटी से लाइसेंस मिलने के पहले ही किसी भी कोरोना की नई वैक्सीन का इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, कोरोना वैक्सीन के दीर्घकालिक इस्तेमाल के लिए यूरोपियन अथॉरिटी से लाइसेंस लिया जाना बेहद जरूरी है.

ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि सुरक्षा और दूसरे मानकों पर सबसे ज्यादा खरे उतरने वाले किसी भी नई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है. द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक कानून में तब्दीली लाकर किसी भी बेहतर वैक्सीन को तत्काल इलाज में इस्तेमाल की इजाजत दी जा सकती है. कानून में बदलाव लाने से यूरोपियन अथॉरिटी से लाइसेंस मिलने के पहले ही किसी भी कोरोना की नई वैक्सीन का इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, कोरोना वैक्सीन के दीर्घकालिक इस्तेमाल के लिए यूरोपियन अथॉरिटी से लाइसेंस लिया जाना बेहद जरूरी है.

Also Read: भारत के पास 2021 की पहली तिमाही तक होगी कोरोना की वैक्सीन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा जानें क्या होगी कीमत

ब्रिटेन सरकार के मुताबिक दवाई और स्वास्थ्य उत्पाद नियंत्रण संस्थान (MHRA) से मरीज की सुरक्षा और ठीक करने के बेहतर मानकों को देखकर किसी भी वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन को लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेंड किया जाएगा. इससे बड़ी जनसंख्या को जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी वैक्सीन लगाने में सफलता मिलेगी. इंग्लैंड के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रोफेसर जोनाथन ने अखबार से बात करते हुए बताया है ‘कोविड-19 वैक्सीन बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ रहे हैं. आशा है हम जल्द ही वैक्सीन बनाकर लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों की जिंदगी को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.’

Also Read: गूगल से दुनिया पूछ रही है, कब खत्म होगा कोरोना वायरस, यहां है जवाब

प्रोफेसर जोनाथन के मुताबिक ‘अगर हम वैक्सीन बनाने में सफल होते हैं तो यह सबसे अहम होगा कि जल्द से जल्द उसे मरीजों को उपलब्ध कराई जाए. हालांकि, वैक्सीन के सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के बाद ही उसे अप्रूवल मिलेगी.’ बताते चलें दुनियाभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच करीब 200 वैक्सीन पर काम चल रहा है. इसमें ऑक्सफोर्ड और मॉर्डना की वैक्सीन फाइनल फेज में है. अब तक के ट्रायल में दोनों कोविड-19 वैक्सीन के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें