Coronavirus, deadbody picked up from JCB, andhra pradesh : कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान आए दिन कुछ अमानवीय घटनाएं सामने आ रही है. कुछ इसी तरह का मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से भी आया है. शहर के पलासा इलाके में एक वृद्ध व्यक्ति के शव को जमीन खुदाई करने वाले जेसीबी से श्मशान घाट ले जाया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल, पलासा-काशिबुग्गा नगरपालिका के 72 वर्षीय बुजूर्ग कुछ दिनों से बीमार थे. जिससे शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी. उनके शव का अंतिम संस्कार करने ले जा रहे परिजनों को किसी ने कॉल कर कह दिया कि इनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. बस फिर क्या था, सभी उनके शव को जैसे-तैसे छोड़ कर भाग गये.
इसकी सूचना नगरपालिका को मिली. जिस पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका कमिश्नर ने बिना स्थानीय पुलिस या जिला अधिकारियों को बताए हुए, शव को उठवा दिया. शव को अमानवीय तरीके से उठाया गया. पीपीई किट पहने मुनसिपैलिटी के कर्मचारियों ने उनकी बॉडी को प्लास्टिक में लपेट कर मिट्टी खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन में डाल दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट उसी स्थिति में पहुंचाया गया. जिसका वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, मृत व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
Utterly shocked to see the deceased bodies of #Coronavirus victims wrapped in plastic & transported on JCBs & Tractors. They deserve respect & dignity even in death. Shame on @ysjagan Govt for this inhumane treatment of the mortal remains pic.twitter.com/BobjAdIZC8
— N Chandrababu Naidu #StayHomeSaveLives (@ncbn) June 26, 2020
इस पर विपक्ष ने सवाल उठाया है. लोग भी इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे है. फिलहाल, इस मामले में संज्ञान लेते हुए श्रीकाकुलम जिले के कलेक्टर जे निवास ने नगरपालिका कमिश्नर नागेंद्र कुमार और सैनिटरी इंस्पेक्टर राजीव को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, अन्य संबंधित कर्मचारियों पर जांच के आदेश भी दे दिए है.
इससे पहले, इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने सरकार के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए सवाल उठाए हैं. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में फिलहाल दस हजार तीन सौ एकत्तीस कन्फर्म कोविड-19 केस है. वहीं, 4779 लोग स्वस्थ भी हुए है. जबकि 124 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. इधर, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है.
Posted By: Sumit Kumar Verma