19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Alert:आज से RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, चीन समेत इन देशों के लिए नियम सख्त

Corona Alert: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोविड दिशानिर्देश जारी किए हैं. दिशानिर्देश में कहा गया है कि आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए.

Corona Alert: चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भारत आने वाले यात्रियों के लिए 1 जनवरी, 2023 से आरटी-पीसीआर (RT PCR Test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी. भारत सरकार द्वारा एयरलाइन को जारी निर्देश के मुताबिक, वे एक जनवरी 2023 से इन 5 देशों से यात्रा करने वाले केवल उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सवार होने की अनुमति देने संबंधी संशोधन करें, जिन्होंने एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-घोषणा फॉर्म जमा किए हैं.

संशोधित कोविड दिशानिर्देश जारी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोविड दिशानिर्देश जारी किए हैं. दिशानिर्देश में कहा गया है कि आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए. प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों के दो प्रतिशत रैंडम जांच भी जारी रहेगी. ये निर्णय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिए गए हैं.

कई देशों ने भी यात्रियों के लिए बनाए खास नियम

भारत ही नहीं दुनिया के कई और दूसरे देश भी चीन में कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट हैं. अमेरिका, जापान, इटली समेत कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए खास नियम बनाए हैं. बताते चलें कि चीन में कोरोना से हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं. बावजूद इसके चीन 8 जनवरी से अपनी सीमाएं खोल रहा है. इससे दुनिया के कई देशों में बेचैनी बढ़ी है. इसी के मद्देनजर चीनी यात्रियों के लिए सख्त कोविड नियम बनाने वाले देशों की तादाद बढ़ती जा रही है.

चीन के हालात पर WHO ने जताई चिंता

इन सबके बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चीन के हालात पर चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि कोविड नियमों में ढील देने के बाद चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. चीन से आने वाले यात्रियों पर कई देशों में प्रतिबंध के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अपने यहां महामारी के बारे में चीन पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहा है, इसलिए दुनियाभर के देश इस तरह के कदम उठा रहे हैं. चीन से आग्रह किया गया है कि कोरोना की सही स्थिति और सही आंकड़े बताए. ताकि वास्तविक हालात के बारे में अध्ययन किया जा सकें.

Also Read: Coronavirus News: चीन में बेकाबू हुआ कोरोना, भारत सहित 10 देशों ने यात्रियों पर लगाये कड़े प्रतिबंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें