उत्तराखंडः राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ड्यूटी पर आए 2 पुलिसकर्मी समेत कुल सात अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

Uttarakhand Corona News Update उत्तराखंड के ऋषिकेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर पौड़ी गढ़वाल से ड्यूटी के लिए आए उत्तराखंड पुलिस के दो कर्मियों सहित सात सरकारी अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2021 10:46 PM

Uttarakhand Corona News Update उत्तराखंड के ऋषिकेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर पौड़ी गढ़वाल से ड्यूटी के लिए आए उत्तराखंड पुलिस के दो कर्मियों सहित सात सरकारी अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी को क्वारेंटाइन किया गया है.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए स्वर्गाश्रम आए 19 व्यक्ति भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से पिछले चौबीस घंटे में 5 हजार 372 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है. इनमें पांच हजार 336 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इनमें पौड़ी जिले में सबसे अधिक 19 नए मरीज मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी राष्ट्रपति ड्यूटी में आए लोग हैं. जिसमें 12 पुलिसकर्मी और शेष अन्य विभागों के कर्मचारी हैं.

इन सभी की एंटीजन टेस्ट की गई थी. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है और ये जवान अगले 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे. रिपोर्ट समय से आने के कारण इन्हें ड्यूटी से बाहर रखा गया था. वहीं, इनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, उनको ट्रेस किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है. इन सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार देर शाम वह पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति के साथ सांध्यकालीन गंगा आरती में शामिल हुए. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार दोपहर बाद परमार्थ निकेतन पहुंचे थे. यहां उनका ऋषिकुमारों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से स्वागत किया. राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम परमार्थ निकेतन में ही रहा.

रविवार दोपहर बाद करीब 3.45 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी और बेटी स्वाति के साथ स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन घाट पहुंचे. परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के सान्निध्य में ऋषिकुमारों और आचार्यों ने तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा और शंख ध्वनि से उनका स्वागत किया.

Also Read: एयरटेल-वोडाफोन के बाद अब Jio के रिचार्ज प्लान भी हुए महंगे, जानें कब से लागू होगी नई कीमतें

Next Article

Exit mobile version