COVID-19 Vaccination In India देश में 60 फीसदी से अधिक 15-18 आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि टीका लगवाने वाले मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि योग्य आबादी के 95 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. देश में टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की 164.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. जिसमें 15-18 आयु वर्ग के 4,42,81,254 बच्चे शामिल हैं, जिन्होंने अपनी पहली डोज प्राप्त की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए देश को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत ने अपनी योग्य आबादी के 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने का रिकॉर्ड हासिल किया है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत और जनभागीदारी से देश इस अभियान में लगातार आगे बढ़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम सात बजे तक दी गई कुल 49,69,805 वैक्सीन डोज में से 14,83,417 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, जिसमें 15-18 साल की आयु के बच्चों को दी जाने वाली 5,43,227 वैक्सीन डोज शामिल है. 28,94,739 लोगों को गुरुवार को वैक्सीन की दूसरी डोज मिली. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन की कुल 5,91,649 बूस्टर डोज दी गई.
Also Read: अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर जान गंवाने वाले भारतीय परिवार की हुई पहचान, भारत वापस नहीं लाए जा सकेंगे शव!