महाराष्ट्र ने हासिल किया बड़ा मुकाम, वैक्सीनेशन में देश में सभी राज्यों से आगे
महाराष्ट्र ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. महाराष्ट्र ने 3 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा कर लिया है. इस आंकड़े के साथ ही महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इस आकड़े को पार कर लिया है.
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज है. 21 अक्टूबर को भारत ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया. अब महाराष्ट्र ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. महाराष्ट्र ने 3 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा कर लिया है. इस आंकड़े के साथ ही महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इस आकड़े को पार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश ने आबादी के लिहाज से सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाला राज्य बना है. महाराष्ट्र के इस वैक्सीनेशन ने देश भर में लोगों को बड़ी राहत दी है. कोरोना संक्रमण के दौर में महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल था जहां कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा थे. महाराष्ट्र धीरे- धीरे ना सिर्फ कोरोना संक्रमण के मामलों से निपटने में सफल रहा बल्कि अब वैक्सीनेशन के मामले में दूसरे राज्यों से भी आगे निकल गया.
Also Read: 100 crore वैक्सीनेशन ऐतिहासिक, एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कही ये बड़ी बात…
देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वैक्सीन की कमी की खबरें भी सामने आयी थी. कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने चिट्ठी लिखी थी. इस वक्त के वैक्सीन की उपलब्धता पर नजर डालें तो केंद्र सरकार की तरफ से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को 107.22 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. भारत सरकार के मुताबिक, अभी इन राज्यों में कम से कम 1237 करोड़ कोरोना डोज उपलब्ध हैं.
कोरोना के खिलाफ महाराष्ट्र ने अपनी लड़ाई तेज की. वैक्सीनेशन की रफ्तार पर पूरा ध्यान दिया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बड़ी उपलब्धि करार देते हुए जानकारी दी है कि महाराष्ट्र ने 3 करोड़ पूर्ण टीकाकरण वाले नागरिकों का मील का पत्थर पार कर लिया, जो देश के किसी भी राज्य के लिए सबसे अधिक है.
Also Read: केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी पूछा वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी क्यों ?
पूरे देश की बात करें तो अब तक 1,02,94,01,119 (1.02 करोड़) से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य यूपी में अब तक 12.21 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, इसमें से 2.78 करोड़ दूसरी खुराक हैं.