वैक्सीन पर बड़ा बवाल: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब पर लगाया आरोप, बोले- मोहाली के निजी अस्पतालों को 3200 रुपये में दिया गया टीका
Corona Vaccines Price In Punjab देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप के बीच वैक्सीन की कीमत को लेकर सियासत तेज हो गयी है. कोविड वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाए जाने की मांग के बीच केंद्र ने पंजाब सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि पंजाब में कोरोना वैक्सीन की डोज अधिक दाम पर बेचे जा रहे है. जबकि, इन्हें लोगों को फ्री में दिया जाना था. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार ने कोविशील्ड की एक डोज 309 रुपये में खरीदी और उसे आगे निजी अस्पतालों को 1000 रुपये के दाम पर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल द्वारा वैक्सीन को 1560 रुपये में बेच रहा है.
Corona Vaccines Price In Punjab देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप के बीच वैक्सीन की कीमत को लेकर सियासत तेज हो गयी है. कोविड वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाए जाने की मांग के बीच केंद्र ने पंजाब सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि पंजाब में कोरोना वैक्सीन की डोज अधिक दाम पर बेचे जा रहे है. जबकि, इन्हें लोगों को फ्री में दिया जाना था. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि पंजाब सरकार ने कोविशील्ड की एक डोज 309 रुपये में खरीदी और उसे आगे निजी अस्पतालों को 1000 रुपये के दाम पर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल द्वारा वैक्सीन को 1560 रुपये में बेच रहा है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मुझे पंजाब के कुछ लोगों ने बताया कि मोहाली में मैक्स और फोर्टिस अस्पताल ने टीका 3000 और 3200 रुपये का बेचा जा रहा है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राज्यों को अपनी वैक्सीन की जो खरीद करनी थी वो उस पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ने लोगों को मुफ्त में टीके लगाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 50 प्रतिशत टीके वितरित किए हैं, जबकि राज्य अपनी खरीद पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं.
In Punjab, the #COVID19 doses which should be provided free of cost to people were sold at higher prices. Covishield dose purchased at Rs 309 has been sold at 1,560: Union Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/QZa8FZVDKG
— ANI (@ANI) June 5, 2021
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी और कोविड टीकाकरण के प्रभारी ने 29 मई के कुछ आंकड़ों का खुलासा किया है और बताया है कि कोविशील्ड टीकों की 4.29 लाख खुराक 13.25 करोड़ रुपये में खरीदी गई. और इसकी औसत राशि 309 रुपये है. वहीं, 1,14,190 कोवैक्सिन टीकों की खुराक औसतन 4.70 करोड़ रुपये में खरीदी गई. कोवैक्सिन के एक टीके का दाम 412 रुपये हैं.
भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यदि ये आंकड़े सही हैं, तो लाभ की वास्तविक राशि सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये नहीं है. उन्होंने कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि एक सरकार जिसको इस समय समाज सेवा करनी चाहिए और पंजाब में हमारे पीड़ित भाई-बहनों को दवाई पहुंचानी चाहिए वो सारा समय कैप्टन साहब और सिद्धू साहब के क्रिकेट मैच में लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लगाया आरोप की मोहाली के निजी अस्पतालों द्वारा 3200 रुपये में दिया गया टीका तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Also Read: दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले के साथ खुलेंगे मॉल और दुकानें, मेट्रो सेवा भी होगी बहाल, जानें अनलॉक की पूरी बातUpload By Samir