कोरोना संक्रमित होने के बाद छह महीने तक वैक्सीन नहीं लगवाना और दो डोज के बीच गैप बढ़ाए पर जानिए डॉ. अरविंदर सिंह ने क्या कहा
Covishield Vaccine First And Second Doses Gap Extended देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच कोविड वैक्सीन की किल्लत को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है. इस बीच गुरुवार को सरकार ने अहम फैसला लेते हुए जानलेवा बनी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाई जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतराल रखने का निर्णय लिया है. इससे पहले यह अंतराल 6 से 8 हफ्ते का रखा गया था. हालांकि, कोवैक्सीन के दो डोज के बीच समयांतर में बदलाव की कोई सिफारिश नहीं की गयी है.
Covishield Vaccine First And Second Doses Gap Extended देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच कोविड वैक्सीन की किल्लत को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है. इस बीच गुरुवार को सरकार ने अहम फैसला लेते हुए जानलेवा बनी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाई जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतराल रखने का निर्णय लिया है. इससे पहले यह अंतराल 6 से 8 हफ्ते का रखा गया था. हालांकि, कोवैक्सीन के दो डोज के बीच समयांतर में बदलाव की कोई सिफारिश नहीं की गयी है.
As per both recommendations, spacing out Covishield doses 12-16 weeks & asking people who have tested positive not to take the first dose for 6 months are steps in the right direction: Dr. Arvinder Singh Soin, Chairman, Institute of Liver Transplantation and Regenerative Medicine pic.twitter.com/EpKCofbh1f
— ANI (@ANI) May 13, 2021
कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच बढ़ाए गए इस अंतराल पर इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांटेशन एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन के चेयरमैन डॉ. अरविंदर सिंह सोइन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस निर्णय को सही बताया है. डॉ. अरविंदर सिंह सोइन ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का अंतराल रखा जाना और कोरोना पॉजिटिव होने के बाद छह महीने तक टीका नहीं लगवाना दोनों ही सही दिशा में लिया गया फैसला है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए कहा, कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच के गैप को 6 से 8 हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है. ये फैसला कोविड वर्किंग ग्रुप की तरफ से की गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया है.
कोविड वर्किंग ग्रुप ने कहा था कि गर्भवती महिलाओं को कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एनटीएजीआई) ने यह भी कहा है कि जो लोग कोविड-19 से पीड़ित रह चुके हैं और जांच में उनके सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उन लोगों को स्वस्थ होने के बाद 6 महीने तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाना चाहिए. जानकारी के मुताबिक, विभिन्न राज्यों में टीकों की कमी की खबरों के बीच केन्द्र सरकार ने यह फैसला लिया है. इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मार्च में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा था कि वह दो डोज के बीच समयांतर को 28 दिनों से बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह तक कर दें.
Also Read: कोविड वैक्सीन के मिक्स डोज के बाद साइड इफेक्ट को लेकर जानिए रिचर्स में क्या हुआ खुलासाUpload By Samir