15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ कोरोना ही नहीं ब्लैक फंगस से भी बचाती है कोविड वैक्सीन

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने वाली वैक्सीन ब्लैक फंगस से भी लड़ने में कारगर है. वैक्सीन लेने वाले को इस बीमारी का खतरा कम होता है. कोरोना वैक्सीन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

देश में कोरोना संक्रमण के बाद कई और बीमारियों का खतरा बढ़ा है ब्लैक फंगस देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए वैक्सीन है यही वैक्सीन अब ब्लैक फंगस से भी जंग जीतने में कारगर साबित होगा.

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने वाली वैक्सीन ब्लैक फंगस से भी लड़ने में कारगर है. वैक्सीन लेने वाले को इस बीमारी का खतरा कम होता है. कोरोना वैक्सीन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. अगर आप कोरोना संक्रमित नहीं है और आपने वैक्सीन ले ली है तो ब्लैक फंगस का खतरा और कम हो जाता है क्योंकि कोरोना संक्रमित लंबे समय से दवा, इंजेक्शन , वेंटिलेटर, आईसीयू के साथ तमाम फंगस का खतरा बढ़ जाता है.

Also Read:
Maharashtra Unlock News : महाराष्ट्र में पांच चरणों में होगा अनलॉक, फिर रफ्तार पकड़ेगी मुंबई

वैक्सीन ना सिर्फ कोरोना के खतरे को कम करता है बल्कि कई बीमारियों से बचाता है. पहले डोज के बाद आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती औऱ दूसरे डोज के बाद यह और भी बढ़ जाती है. कोरोना संक्रमण से यह आपको सुरक्षित रखता ही है साथ ही ऐसी कई बीमारियों से बचाता है जिससे आप संक्रमित हो सकते थे.

Also Read: Modernise Judicial Infrastructure : 300 करोड़ मामले पेंडिंग, कोर्ट में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर

अगर आपको कोरोना संक्रमित होते भी हैं तो आप घर पर ही स्वस्थ हो सकते हैं. ऐसे में आप अस्पताल के इंजेक्शन और ब्लैक फंगस फैलाने वाले कारकों से बच जाते हैं . कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कई ऐसी दवाओं का इस्तेमाल होता है जिससे खतरा बढ़ जाता है डॉक्टरों ने भी सलाह दी है कि स्ट्रायड के इस्तेमाल से बचें और बैगर डॉक्टरी सलाह के दवा ना लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें