मोहाली में एक ही गांव से 34 कोरोना पॉजिटिव मिलनेे के बाद मचा हडकंप

Coronavirus India Lockdown : देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को केस लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 1035 नये केस आये हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हुई. अब तक देश में कुल 7447 कोरोना संक्रमित हैं और 239 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पंजाब के मोहाली (Punjab Mohali ) से खबर है कि वहां के एक ही गांव से 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 11, 2020 5:53 PM
an image

मोहाली : देश में कोरोना वायरस को केस लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 1035 नये केस आये हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हुई. अब तक देश में कुल 7447 कोरोना संक्रमित हैं और 239 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पंजाब के मोहाली से खबर है कि वहां के एक ही गांव से 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस खबर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जवाहरपुर गांव में अभी तक कोरोना के 34 मामले सामने आ चुके हैं.

मोहाली के जिलाधिकारी गिरीश दयालान ने बताया, मोहाली में अभी तक कोरोना के 50 केस सामने आ चुके हैं. इनमें सबसे अधिक 34 पॉजिटिव केस अकेले जवाहरपुर गांव में ही पाये गए हैं. उन्‍होंने बताया, दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. मोहाली के जिलाधिकारी डॉ गिरीश दयालन ने जिले के सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के आदेश दिया है.

अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शनिवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन कम दो सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का बंद है, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करके बंद के संबंध में उनके विचार जाने. सिंह ने कहा कि पाबंदियों से लोगों को काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं लेकिन भारत कोई जोखिम नहीं उठा सकता.

पंजाब में संक्रमण से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 151 लोग संक्रमित हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य और राहत संबंधी कई उपाय भी सुझाए और उद्योग तथा कृषि क्षेत्रों के लिए विशेष रियायतें देने को कहा. उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों की दर अभी अनिश्चित है और देश को इससे पार पाने की लंबी लड़ाई लड़नी है.

Exit mobile version