केरल में 1 नवंबर से खुल जाएंगे स्कूल, ओडिशा में विश्वविद्यालय और कॉलेज को खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी

Schools Colleges Reopening News कोरोना के मामलों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट के बाद अब कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान खोले जाने की घोषणाएं होने लगी हैं. इसी क्रम में अब केरल सरकार ने भी राज्य में स्कूलों को पुन: खोलने का एलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2021 9:26 PM

Schools Colleges Reopening News कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट के बाद अब कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान खोले जाने की घोषणाएं होने लगी हैं. इसी क्रम में अब केरल सरकार ने भी राज्य में स्कूलों को पुन: खोलने का एलान किया है. वहीं, ओडिशा में भी विश्वविद्यालय और कॉलेज को खोलने को सरकार की ओर से दिशानिर्दश जारी किए गए है.

केरल में राज्य सरकार ने 1 नवंबर से स्कूल खुलने का फैसला लिया है. राज्य में प्राइमरी स्कूल (1 से 7वीं तक) के अलावा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं एक नवंबर से शुरू हो जायेंगी. जबकि, अन्य कक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी. केरल में कोरोना रिव्यू कमेटी की मीटिंग में शनिवार को यह फैसला किया गया. बता दें कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 143 लोगों की मौत हो गयी. इसी दौरान 19,325 नये मामले सामने आये.

वहीं, कोरोना के मामलों में तेजी से दर्ज हो रही गिरावट के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने भी शनिवार को राज्य में उच्च शिक्षा संस्थान पुन: खोलने का एलान किया है. ओडिशा सरकार ने राज्य के सार्वजनिक विश्वविद्यालयों और सरकार के साथ-साथ गैर-सरकारी डिग्री कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे 2020-21 यूजी प्रथम वर्ष के छात्रों (3 वर्ष और 4 वर्ष के यूजी पाठ्यक्रमों के लिए) के लिए 20 सितंबर से शारीरिक कक्षा शिक्षण शुरू करें. हालांकि, इस दौरान कोविड-19 रोकथाम से जुड़े दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है.

इससे पहले ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में विश्वविद्यालय और कॉलेज (उच्च शिक्षा विभाग के तहत) पीजी प्रथम वर्ष और यूजी प्री-फाइनल वर्ष के छात्रों के लिए 16 अगस्त से शारीरिक कक्षा शिक्षण और आवास के लिए छात्रावास खोलने की अनुमति दी थी. बता दें कि पूरे ओडिशा में स्कूल तीन महीने से अधिक के अंतराल के बाद 26 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फिर से खुल गए हैं.

Also Read: कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर बंगला साहिब गुरुद्वारा को बंद करने का आदेश, मनजिंदर सिंह सिरसा ने जताई नाराजगी

Next Article

Exit mobile version